India A vs India B Duleep Trophy 2024 Scorecard: दलीप ट्राफी में भारत बी ने भारत ए को 76 रनों से हराया, मुशीर खान बनें प्लेयर ऑफ़ द मैच, देखें IND A बनाम IND B मैच का स्कोरकार्ड

दलीप ट्रॉफी 2024 का भारत ए बनाम भारत बी पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम(M. Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. जिसमें भारत बी ने भारत ए को 76 रनों से हराया है. सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान प्लेयर ऑफ़ द मैच बनें है, उन्होंने इस मुकाबले के पहली पारी में 181 रन की विशाल पारी खेला था.

भारत ए बनाम भारत बी(Photo Credit: X/@BCCIdomestic)

India A Cricket Team vs India B Cricket Team Duleep Trophy 2024 Scorecard: दलीप ट्रॉफी 2024 का भारत ए बनाम भारत बी पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम(M. Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. जिसमें भारत बी ने भारत ए को 76 रनों से हराया है. सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान प्लेयर ऑफ़ द मैच बनें है, उन्होंने इस मुकाबले के पहली पारी में 181 रन की विशाल पारी खेला था. भारत बी ने भारत ए को 274 रन का टारगेट दिया था लेकिन शुभमन गिल की नेतृत्व वाली भारत भी 53 ओवर में 198 रन पर ऑल आउट हो गई है. जिसमें केएल राहुल(57), आकाश दीप(43), रियान पराग(31) बनाए है. वही, भारत बी के लिए मुकेश कुमार 2, यश दयाल 3, नवदीप सैनी 2, वाशिंगटन सुंदर 1, नितीश रेड्डी 1 विकेट चटकाएं है. यह भी पढ़ें: लंच ब्रेक तक इंडिया ए का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन, जीत के लिए 199 रनों की जरुरत

इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी इंडिया बी की शुरुवात कुछ खास नहीं रही. इंडिया बी की पहली पारी 116 ओवरों में 321 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया बी की तरफ से मुशीर खान ने सबसे ज्यादा 181 रनों की शानदार पारी खेली. इंडिया बी की शुरुआत कमजोर रही थी, जिसमें यशस्वी जायसवाल 30 रन, अभिमन्यु ईश्वरन 13 रन, ऋषभ पंत 7 रन, सरफराज खान 9 रन और नितीश रेड्डी 0 रन बनाकर आउट हो गए थे. इन विकेटों की बौछार ने इंडिया बी की स्थिति को काफी संघर्षपूर्ण बना दिया था.मुशीर खान का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय था, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को संकट से बाहर निकाला था.

वहीं, इंडिया ए की ओर से आकाश दीप ने चार विकेट चटकाए. जवाब में इंडिया ए की पहली पारी 72.4 ओवरों में 231 रन बनाकर सिमट गई. इंडिया बी की तरफ से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. इंडिया ए की ओर से नवदीप सैनी और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे. और भारत बी 90 रनों की बढ़त बनाने में कामयाब रही है. भारत ए के लिए तनुश कोटियन(32), रियान पराग 30 रन और केएल राहुल 37 रन बनाए. वही . जिसमें भारत बी के लिए मुकेश कुमार 3, यश दयाल 1, नवदीप सैनी 3, वाशिंगटन सुंदर 1, साईं किशोर 2 विकेट चटकाएं है.

Share Now

Tags

Akash Deep Avesh Khan Cricket Highlights Cricket Scores Cricket Update Duleep Trophy 2024 duleep trophy 2024 live score Duleep Trophy Match Report ind a vs ind b India A vs India B india a vs india b cricket team india a vs india b cricket team match scorecard india a vs india b cricket team players india a vs india b live india a vs india b live score india a vs india b live score today match india a vs india b scorecard india b cricket team vs india a match scorecard india b cricket team vs india a timeline india b vs india a india c vs india d live score India Cricket india cricket duleep trophy Indian cricket news Khalil Ahmed Kuldeep Yadav M. Chinnaswamy Stadium Mumbai Cricket Players Musheer Khan Navdeep Saini sarfaraz khan Shubman Gill आकाश दीप आवेश खान इंड ए बनाम इंड बी इंडिया ए बनाम इंडिया बी एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम कुलदीप यादव क्रिकेट अपडेट क्रिकेट स्कोर क्रिकेट हाइलाइट्स खलील अहमद दलीप ट्रॉफी 2024 दलीप ट्रॉफी 2024 लाइव स्कोर दलीप ट्रॉफी मैच रिपोर्ट नवदीप सैनी भारत ए बनाम भारत बी भारत ए बनाम भारत बी क्रिकेट टीम भारत ए बनाम भारत बी लाइव भारत ए बनाम भारत बी लाइव स्ट्रीमिंग भारत ए बनाम भारत बी स्कोरकार्ड भारत क्रिकेट भारत क्रिकेट दलीप ट्रॉफी भारत बी क्रिकेट टीम बनाम भारत ए मैच स्कोरकार्ड भारत बी बनाम भारत ए भारत सी बनाम भारत डी लाइव स्कोर भारतीय क्रिकेट समाचार मुंबई क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल सरफराज खान

\