Independence Day 2024: 15 अगस्त के दिन टीम इंडिया ने खेले कुल इतने मुकाबले, कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन; यहां देखें उन सभी मैचों के परिणाम

टीम इंडिया ने 15 अगस्त के दौरान कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 1 मुकाबले में जीत मिली है. इस ऐतिहासिक दिन के दौरान हुए मैचों में 3 टेस्ट भारत ने गवांए हैं और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है. इसके अलावा भारत को आजादी मिलने से पहले साल 1936 में टीम इंडिया 15 अगस्त के दिन मैच खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए उस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Indian National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का श्रीलंका दौरा (Sri Lanka Tour) समाप्त हो गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई में टी20 सीरीज (T20 Series) खेली. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. वहीं वनडे सीरीज (ODI Series) में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थीं. वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 0-2 से गंवा दी. Champions Trophy 2025: श्रीलंका दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज बल्लेबाज, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से हो सकते हैं बाहर

अब टीम इंडिया की अगली सीरीज बांग्लादेश (Bangladesh) से होगी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी. 15 अगस्त 1947 के दिन भारत को स्वतंत्रता मिली थी. तब से भारत में इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस ऐतिहासिक दिन में भी टीम इंडिया मैच खेल चुकी है. आजादी के बाद टीम इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार साल 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ कोई मुकाबला खेला था. चलिए 15 अगस्त के दिन हुए टीम इंडिया के मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं.

15 अगस्त को कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने 15 अगस्त के दौरान कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 1 मुकाबले में जीत मिली है. इस ऐतिहासिक दिन के दौरान हुए मैचों में 3 टेस्ट भारत ने गवांए हैं और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है. इसके अलावा भारत को आजादी मिलने से पहले साल 1936 में टीम इंडिया 15 अगस्त के दिन मैच खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए उस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड

साल 1952 में टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने थीं. 14 अगस्त को शुरू हुए उस मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट खोकर 326 रन पर घोषित की थी. इंग्लैंड की तरफ से डेविड शेपर्ड ने शानदार शतक (119) लगाया था. उनके अलावा लियोनार्ड हटन ने 86 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 98 रन पर सिमट गई गई थी. टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी के बावजूद वो मुकाबला ड्रॉ रहा था.

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका

बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच साल 2001 में गॉल में टेस्ट खेला गया था. उस मैच में श्रीलंका की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 362 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की थी. श्रीलंका की तरफ से सनथ जयसूर्या और कुमार संगाकारा ने शतक लगाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया 180 रन पर सिमट गई और श्रीलंका ने मैच जीता था.

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड

15 अगस्त 2014 को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट शुरू हुआ था. केनिंगटन ओवल में खेले उस गए मैच में इंग्लैंड की टीम ने पारी और 244 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी. मुकाबले में टीम इंडिया की पहली पारी 148 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद इंग्लैंड ने 486 रन बनाए थे. आखिर में टीम इंडिया की दूसरी पारी महज 94 रन पर ढेर हो गई थी.

टीम इंडिया बनाम श्रीलंका

12 अगस्त 2015 को टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट शुरू हुआ था. गॉल में खेले गए उस मैच को श्रीलंका की टीम ने 63 रन से जीता था. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली और शिखर धवन के शतकों की बदौलत 375 रन बनाए थे. इसके बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में 367 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया महज 112 पर ढेर हो गई थी.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया

साल 2021 के ब्रिसबेन टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था. यह मुकाबला ऋषभ पंत की यादगार पारी के लिए जाना जाता है. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 369 के जवाब में टीम इंडिया ने 336 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 294 रन बनाए. जिसके बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रन का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने ऋषभ पंत की नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत मैच में जीत लिया.

Share Now

\