IND W VS ENG W: स्मृति मंधाना ने लपका हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल (Video)
बता दें कि स्पिनर दीप्ति शर्मा के ओवर में इंग्लैंड की आल राउंडर नताली साइवर ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना का प्रयास किया और मिडविकेट की ओर गेंद को हवा में उठा दिया. इस वक्त गेंद की ओर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत ने दौड़ लगाई, लग रहा था कि कोई खिलाड़ी गेंद को पकड़ नहीं पाएगा. तब मंधाना ने बाउंड्री के बेहद करीब हवा में ड्राइव लगाकर कैच लपक लिया.
मुंबई: शनिवार को खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. इंग्लैंड (England) के खिलाफ मिताली राज (Mithali Raj) की 75 रनों की पारी की बदौलत भारत ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. जहां एक ओर मुकाबले में मिलाती ने एक अनोखा इतिहास रचा, वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बल्ले और फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया. IND W vs ENG W ODI series: मिताली राज ने रचा ये अनोखा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी
बता दें कि स्पिनर दीप्ति शर्मा के ओवर में इंग्लैंड की आल राउंडर नताली साइवर ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना का प्रयास किया और मिडविकेट की ओर गेंद को हवा में उठा दिया. इस वक्त गेंद की ओर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत ने दौड़ लगाई, लग रहा था कि कोई खिलाड़ी गेंद को पकड़ नहीं पाएगा. तब मंधाना ने बाउंड्री के बेहद करीब हवा में ड्राइव लगाकर कैच लपक लिया. मंधाना के हैरतअंगेज कैच ने लोगों का दिल जीत लिया. इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं.
वूस्टरशर में शनिवार को हुई सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को बड़े स्कोर से रोक लिया. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ और इसे 47-47 ओवर का किया गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 219 रनों पर सिमट गई.इसके जवाब में मंधाना और मिताली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 3 गेंद रहते 6 विकेट पर 220 रनों का टारगेट पूरा कर लिया और 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. मंधाना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाईं और 57 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गईं. अपनी पारी में स्मृति ने 8 चौके जड़े.
इंग्लैंड ने खेली गई 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. टी20 का पहला मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा.