IND W vs AUS W Head To Head: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आकंड़ें और मैच से जुड़ी सभी जानकारी

टीम इंडिया के लिए युवा तेज गेंदबाज तितास साधु अपना वनडे में डेब्यू कर सकती है. तितास साधु भारतीय टीम से 4 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं. 19 वर्षीय साधु अनुभवी रेणुका ठाकुर के साथ नई गेंद से गेंदबाजी के लिए उपयोगी विकल्प साबित हो सकती हैं. दूसरी तरफ बल्लेबाजी पावर हाउस माने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया को भारतीय स्पिनरों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

भारतीय महिला टीम (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women's Cricket Team) के बीच आज यानी 28 दिसंबर को वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.

इकलौते टेस्ट में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी पड़ी हैं और घरेलू समर्थकों के बीच वनडे सीरीज की भी सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नाम के अनुरूप खेल दिखाना पसंद करेगी. How To Watch IND W vs AUS W, 1st ODI Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

हरमनप्रीम कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की हार को भुलाकर मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देने का पूरा प्रयास करेगी. टीम इंडिया के पास यह 2025 में होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारियों की शुरुआत करने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने रिकॉर्ड में सुधार करने का मौका है.

टीम इंडिया के लिए युवा तेज गेंदबाज तितास साधु अपना वनडे में डेब्यू कर सकती है. तितास साधु भारतीय टीम से 4 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं. 19 वर्षीय साधु अनुभवी रेणुका ठाकुर के साथ नई गेंद से गेंदबाजी के लिए उपयोगी विकल्प साबित हो सकती हैं. दूसरी तरफ बल्लेबाजी पावर हाउस माने जाने वाली ऑस्ट्रेलिया को भारतीय स्पिनरों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना होगा. टीम को ऐलिस पेरी, ऐलिस हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी जैसी बैटर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

हेड टू हेड आकडे़ं

दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो, अब तक दोनों टीमों के बीच 50 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 40 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि भारत ने सिर्फ 10 मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी धरती पर अब तक 21 वनडे मुकाबले खेले हैं.

इस दौरान टीम इंडिया केवल चार मैच जीती हैं, जबकि 17 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. टीम इंडिया ने फरवरी 2007 से लेकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी धरती पर जो सात मैच खेले हैं उन सभी में उसे हार झेलनी पड़ी थीं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मानधना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान), फिबी लिचफील्ड, ऐलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम.

Share Now

Tags

Alana King Alyssa Healy Annabel Sutherland Ashley Gardner Australia Beth Mooney Darcy Brown Deepti Sharma Ellyse Perry Georgia Wareham Grace Harris Harleen Deol harmanpreet kaur Heather Graham Indian women's team Indian women's team and Australia women's team Indian women's team vs Australia women's team Jemimah Rodrigues Jess Jonassen Kim Garth Lauren Cheatle Megan Schutt Meghna Singh Phoebe Litchfield Pooja Vastrakar Rajeshwari Gaikwad Renuka Singh Thakur Richa Ghosh Saika Ishaq Shafali Verma Shubha Satish Smriti Mandhana Sneh Rana Tahlia McGrath Team India Team India and Australia Team India vs Australia Titas Sadhu yastika bhatia अलाना किंग ऋचा घोष एनाबेल सदरलैंड एलिसा हीली एलिसे पेरी एशले गार्डनर ऑस्ट्रेलिया किम गार्थ ग्रेस हैरिस जेमिमा रोड्रिग्स जेस जोनासेन जॉर्जिया वेयरहैम टीम इंडिया टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया डार्सी ब्राउन ताहलिया मैकग्राथ तितास साधु दीप्ति शर्मा पूजा वस्त्राकर फोबे लिचफील्ड बेथ मूनी भारतीय महिला टीम भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम भारतीय महिला टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम मेगन शुट्ट मेघना सिंह यास्तिका भाटिया राजेश्वरी गायकवाड़ रेणुका सिंह ठाकुर लॉरेन चीटल शुभा सतीश शैफाली वर्मा सैका ईशाक स्नेह राणा स्मृति मंधाना हरमनप्रीत कौर हरलीन देयोल हीदर ग्राहम

\