IND vs WI Test Series 2023: वेस्टइंडीज की धरती पर इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के साथ अपना अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चरण शुरू करेगी. इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. टीम इंडिया अगले महीने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. यह सीरीज भारतीय गेंदबाजों के लिए अहम होने वाली है.

वेस्टइंडीज में इन गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम

अनिल कुंबले

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया की तरफ से से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज में पहला टेस्ट साल 1997 में खेला था. अनिल कुंबले ने कुल 11 मुकाबलों में 31.28 की औसत के साथ 45 विकेट झटके हैं. ICC World Cup Qualifiers 2023 Points Table: जिम्बाब्वे और ओमान पॉइंट्स टेबल में टॉप पर, जानें श्रीलंका और वेस्टइंडीज समेत अन्य टीमों का हाल

इस दौरान अनिल कुंबले की इकॉनमी 2.91 की रही है. अनिल कुंबले ने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम दर्ज किए हैं. अनिल कुंबले का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/78 का रहा है. अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज में आखिरी टेस्ट मैच साल 2006 में खेला था.

ईशांत शर्मा

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज ईशांत शर्मा वेस्टइंडीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ईशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज में पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था. 9 टेस्ट की 17 पारियों में ईशांत शर्मा ने 18.60 की औसत से 41 विकेट लिए हैं. इस दौरान ईशांत शर्मा का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/55 का है. ईशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज में 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. ईशांत शर्मा 1 बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी ले चुके हैं. ईशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज में अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था.

एस वेंकटराघवन

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर एस वेंकटराघवन ने वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. एस वेंकटराघवन ने 13 मैच की 21 पारियों में 39 विकेट अपने नाम किए हैं. एस वेंकटराघवन एक बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं. इस दौरान एस वेंकटराघवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/95 का रहा है. एस वेंकटराघवन ने वेस्टइंडीज की धरती पर 657.3 ओवर गेंदबाजी की है. एस वेंकटराघवन ने वेस्टइंडीज में अपना आखिरी मैच साल 1983 में खेला था.

हरभजन सिंह

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज की धरती पर पहला टेस्ट साल 2002 में खेला था. हरभजन सिंह वेस्टइंडीज में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन गेंदबाज हैं. वेस्टइंडीज में हरभजन सिंह ने 8 टेस्ट में 25.86 की औसत से 36 विकेट लिए हैं. इस दौरान हरभजन सिंह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/13 का रहा है. हरभजन सिंह ने वहां 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम दर्ज किए हैं. वेस्टइंडीज में हरभजन सिंह ने 336.5 ओवर गेंदबाजी की है. हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज में अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था.

कपिल देव

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने वेस्टइंडीज में 9 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान कपिल देव ने 23.11 की शानदार औसत से 35 विकेट अपने नाम किए हैं. वेस्टइंडीज में कपिल देव ने पहला टेस्ट मैच साल 1983 में खेला था. यह वही साल था जब कपिल देव ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप दिलाया था. वेस्टइंडीज में कपिल देव ने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/84 का रहा है. वेस्टइंडीज में कपिल देव ने अपना आखिरी टेस्ट साल 1989 में खेला था.

Share Now

\