IND vs WI T20I Series 2023: शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने तोड़ा रोहित शर्मा-शिखर धवन का ये खास रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

शनिवार को खेले गए चौथे मुकाबले में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर जमकर कहर ढाया. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने भारत टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाई. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 165 रन बटोरे.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) की टीमें आज पांचवें टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले में आमने-सामने होंगी. 5 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और अगले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में खेला जाएगा.

शनिवार को खेले गए चौथे मुकाबले में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर जमकर कहर ढाया. युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने भारत टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाई. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 165 रन बटोरे. इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था. Rohit Sharma Stats: इस मामले में टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़े

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20I सीरीज का चौथा मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला गया. चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 178 रन बनाई हैं.लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 17 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा नाबाद 84 रन बनाए.

बता दें कि टी20 सीरीज में शुभमन गिल ने शानदार वापसी की और चौथे मुकाबले में 47 गेंदों में 77 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में शुभमन गिल ने 3 चौके और 5 छक्के भी जड़ें. दूसरी तरफ, 21 वर्षीय यशस्वी जयसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 84 रनों की नाबाद पारी खेली.

टी20 में बतौर सलामी बल्लेबाज बनाया ये रिकॉर्ड

टी20 में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड केएल राहुल और रोहित शर्मा के नाम था. इन दोनों बल्लेबाजों ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 165 रनों की साझेदारी निभाई थी. लिहाजा वे संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी है. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 160 रनों की साझेदारी निभाई थी.

संजू सैमसन और दीपक हूड्डा के नाम सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी निभाने के मामले में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा की जोड़ी पहले पायदान पर है. पिछले साल संजू सैमसन और दीपक हूड्डा के बीच आयरलैंड के खिलाफ 176 रनों की साझेदारी हुई थी.

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli Stats In Boxing Day Test: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में विराट कोहली का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आकंड़ें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\