IND vs WI Series 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में क्रिस गेल को छोड़ सकते हैं पीछे

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के साथ अपना अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चरण शुरू करेगी. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. टीम इंडिया अगले महीने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट और वनडे सीरीज (Test And ODI Series) में खेलते नजर आएंगे.

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे 27 जुलाई और आखिरी में टी20 सीरीज 3 अगस्त से खेली जानी है. इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा छक्के मारने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को पछाड़कर सिक्सर किंग बन सकते हैं. ICC World Cup 2023, How To Book IND vs Pak Match Ticket: वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान होने के बाद अब टिकट खरीदने की तैयारी, यहां जानें कैसे कर सकेंगे बुकिंग

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है.

इंटरनेशन क्रिकेट में सबसे ज्याजा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशन क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में 483 मैचों की 551 पारियों में 553 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा ने 441 मैचों की 461 पारियों में 527 छक्के जड़े हैं. हालांकि रोहित शर्मा को क्रिस गेल की बराबरी के लिए 26 छक्के और सिक्सर किंग बनने के लिए 27 छक्कों की दरकार है. हालांकि दोनों टीमों के इतने मुकाबले खेले जाने हैं और रोहित के पिछले आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि वो सिक्सर किंग बन जाएंगे.

वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरिदी का नाम दर्ज है. शाहिद अफरिदी ने 476 छक्के लगाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम 398 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 383 छक्कों के साथ पांचवें पायदान पर हैं.

Share Now

\