IND vs WI: इस कारण से पहले वनड़े में बल्लेबाजी क्रम में किया गया फेर बदल, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई वजह

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट से जीत दर्ज की. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने सात विकेट लेकर वेस्टइंडीज को ऑलआउट कर दिया. महज 114 रनों की पारी और फिर इशान किशन की फिफ्टी ने भारत को पांच विकेट खोने के बाद सफल लक्ष्य तक पहुंचाया.

Rohit Sharma (Photo Credit: Twitter/Fancode)

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट से जीत दर्ज की. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने सात विकेट लेकर वेस्टइंडीज को ऑलआउट कर दिया. महज 114 रनों की पारी और फिर इशान किशन की फिफ्टी ने भारत को पांच विकेट खोने के बाद सफल लक्ष्य तक पहुंचाया. इस मैच में भारत ने अपने बल्लेबाजी क्रम को परखने के लिए नए खिलाडियों को ऊपर भेजा. केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के न होने के कारण, प्रबंधन ने केंसिंग्टन ओवल में अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: SZ vs NEZ, Deodhar Trophy 2023 Live Streaming: देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन बनाम नार्थईस्ट जोन मुकाबला आज, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा से पहले ईशान किशन को शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करते देख फैंस थोड़ा चौंक गए. प्रशंसक सोच रहे थे कि क्या विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन जब भारत ने शुबमन गिल को जल्दी खो दिया. तब एक और आश्चर्य की बात यह रही है कि सूर्यकुमार यादव कोहली और रोहित से पहले नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए.

फिर उसके बाद हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को भेजा गया. हाला की भारत के 5 विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करने आना ही पड़ा. आपको बता दें की, रोहित ने अपना वनडे डेब्यू जून 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए ही किया था.

हाला की मैच खत्म होने के बाद, रोहित ने खुलासा किया कि प्रबंधन नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना चाहता था, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे. रोहित ने पोस्ट मैच के दौरान कहा, "हमने कहा कि हम खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. कभी नहीं सोचा था कि हम पांच विकेट खो देंगे, लेकिन यह उन खिलाड़ियों को मौका देने का अच्छा मौका था जो अभी आए हैं."

जब रोहित से 2007 में उनके डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "उन्हें अपना डेब्यू याद है और उन्होंने डेब्यूटेंट मुकेश कुमार की भी तारीफ की. रोहित ने कहा, "वास्तव में यह मेरा डेब्यू था, मुकेश शानदार रहे हैं. यहां तक कि टेस्ट में भी हमने देखा कि वह नई गेंद को स्विंग करा सकते हैं, उनमें थोड़ी गति है और वह काफी सुसंगत भी हैं." रोहित कोहली से पहले सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 23वें ओवर में गुडाकेश मोती की गेंद पर चौका लगाकर खेल खत्म किया.

Share Now

\