IND vs WI 2nd T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 महामुकाबला आज, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच आज शाम 7 बजे से तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला कोलकाता (Kolkata) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. अगर टीम इंडिया आज का मैच भी जीत लेता है, तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा. वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. IND vs WI 2nd T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा. टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम मजबूत है और वो यहां टीम इंडिया पर हावी होना जरूर चाहेगी. कायरन पोलार्ड की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम से उम्मीद होगी कि वे अपने पसंदीदा टी20 में टीम इंडिया को बाकी बचे मैच में चुनौती दे पाएंगे.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-
विराट कोहली
पिछले कुछ मैचों से विराट कोहली के बल्ले से बड़े रन नहीं निकल रहे हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होगी. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए इसलिए इस मैच में विराट से काफी उम्मीदें हैं. विराट अगर टिक गए तो वे बल्लेबाजों का पसीना छुड़ा देते हैं. विराट को जेसन होल्डर से थोड़ा बचना होगा.
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. पहले ही मुकाबले में बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए. बिश्नोई ने अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल में भी रवि बिश्नोई ने घातक गेंदबाजी की थी. नई आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिश्नोई को 4 करोड़ में खरीदकर उनकी अहमियत बयां कर दी. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले रवि बिश्नोई कोहराम मचा सकते हैं.
ऋषभ पंत
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साल 2018 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. टी20 में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड बहुत बढ़िया हैं. पंत का स्ट्राइक रेट भी 150 का है. टी20 इंटरनेशनल में इस बल्लेबाज ने दो अर्धशतक जड़ चुके है. टी20 में अगर पंत का बल्ला जला तो कोहराम मचा देंगे.