IND vs WI 1st T20 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया हैं. वहीं, अब दोनों टीमें टी20 सीरीज (T20 Series) में आपस में टकराएंगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज आज यानी 3 अगस्त से खेली जाएगी. टीम इंडिया की कमान दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में हैं. टीम इंडिया नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया हैं.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बिच पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी. सीरीज के आखिरी के 2 मुकाबले फ्लोरिडा में होंगे. IND vs WI 1st T20I: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़रें

5 मैचों की टी20 सीरीज 13 अगस्त को खत्म हो रही है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहली टी20 सीरीज 2011 में खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने जीता था. दोनों टीमों के बीच 8 बार टी20 सीरीज हुई है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने के लिए चार छक्कों की जरूरत है.

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव को टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट तक पहुंचने के लिए चार विकेट की दरकार है.

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शाई होप को सभी फॉरमेट में 7000 रन तक पहुंचने के लिए 30 रनों की आवश्यकता है.

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को टी20 इंटरनेशनल में 100 चौके पूरे करने के लिए आठ चौकों की जरूरत हैं.

वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज रोवमैन पॉवेल को 1000 टी20 इंटरनेशनल रन के ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने से 28 रन की दरकार हैं.

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज में 100 चौके पूरे करने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.

वेस्टइंडीज के लिए दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए जेसन होल्डर को दो विकेट की आवश्यकता है.

आज टीम इंडिया अपना 200वां टी20 मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी.

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को 1500 टी20ई रन पूरे करने के लिए 14 रनों की जरूरत है.