मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज हो रहा है. जबकि दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से बेंगलुरु (Bengaluru) में खेला जाएगा. मोहाली (Mohali) में होने वाले यह मुकाबला खास है, क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) का ये 100वां टेस्ट मैच होगा. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) पर सबकी निगाहें रहेंगी. अश्विन को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनका चयन फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा. IND vs SL Series: श्रेयस अय्यर ने तोड़ा विराट कोहली का ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
श्रीलंका के खिलाफ अगर आर अश्विन इन दोनों टेस्ट मैचों में खेलते हैं तो निश्चित रूप से कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं. दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने 84 टेस्ट में 24.38 की औसत के साथ 430 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान अश्विन ने 30 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं. वह अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) के बाद टीम इंडिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
घरेलू मैदान में अश्विन ने 300 टेस्ट विकेट झटके हैं. विदेशी सरजमीं पर अश्विन के नाम 126 विकेट और न्यूट्रल वेन्यू पर चार विकेट हैं. टेस्ट क्रिकेट 430 विकेट चटका चुके अश्विन क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में अपने 450 विकेट पूरे करने के बेहद करीब हैं. अगर श्रीलंका के खिलाफ अश्विन को मौका मिला तो वह दूसरे सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.
अश्विन ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है जिन्होंने 93 टेस्ट में अपने 450 विकेट पूरे किए थे. 80 टेस्ट में यह कारनामा करने वाले मुथैय्या मुरलीधरन के नाम यह विश्व रिकॉर्ड है.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर अश्विन पांच विकेट लेते हैं, तो वह दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 30 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ अगर अश्विन दो बार और ये अनोखा कारनामा करते हैं तो पारी में पांच विकेट लेने के मामले में जेम्स एंडरसन (31) को पीछे छोड़ देंगे.
पांच विकेट लेते ही अश्विन पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव (434) को पीछे छोड़ देंगे. टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन ने अब तक सात बार एक टेस्ट मैच में 10 या उससे अधिक विकेट झटके हैं. यदि इस सीरीज में अश्विन एक बार फिर इस कारनामे को दोहराते हैं तो अनिल कुंबले (8) के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार पारी में 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया की नजर श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत की वापसी हुई हैं.