IND vs SL T20I Series: श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचों में इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चूका हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए युवा आलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है.

भारतीय टीम ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (SriLanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए 27 दिसंबर को टीम का एलान कर दिया गया. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. अब तक दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

टी20 सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. वहीं, वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा नियमित कप्तान के रूप में दिखाई देंगे. आइए जानते हैं पहले खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ के लिए किस टीम का पलड़ा भारी है. ICC T20 Player of the Year 2022: प्लेयर ऑफ़ द ईयर के लिए सूर्यकुमार यादव समेत ये धुरंधर खिलाड़ी हुए नॉमिनेट, देखें लिस्ट

श्रीलंका के खिलाफ टी20 में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन;

रोहित शर्मा

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 19 मैचों में 24.17 की औसत और 144.21 के स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए हैं. इसमें 118 रनों का हाई स्कोर भी रोहित शर्मा के नाम है. इस दौरान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 19 छक्के भी जड़े हैं.

शिखर धवन

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं. शिखर धवन ने 12 मैचों में 37.50 की औसत और 129.31 के स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूद है. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 8 टी20 मुकाबलों में 67.80 की औसत और 138.36 के स्ट्राइक रेट से 339 रन जड़े हैं.

केएल राहुल

विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में केएल राहुल का नंबर आता है. केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ 9 टी20 मैचों में 37.62 की औसत 139.35 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं.

Share Now

\