IND VS SL: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, कुसल परेरा हुए बाहर, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

परेरा की कप्तानी में श्रीलंका को इंग्लैंड के हाथों वनडे और टी-20 दोनों में ही इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी. उन्हें कंधे में चोट लगी है. परेरा को आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं किया गया है लेकिन टीम के डॉक्टर ने कहा कि उन्हें छह सप्ताह तक बाहर रहना पड़ेगा.

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Instagram/officialslc)

मुंबई: भारत (India) बनाम श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला (ODI Series) की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है. सीरीज शुरू होने से पहले ही श्रीलंका टीम को बड़ा झटका लगा हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान और श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज कुसल परेरा (Kusal Perera) चोट के कारण सीरीज नहीं खेल सकेंगे. परेरा इंग्लैंड (England) का दौरा करने वाली श्रीलंका टीम के कप्तान थे लेकिन खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच अनुबंध विवाद के कारण दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को कप्तान बनाया गया. Ind vs Sl 2021: श्रीलंका के खिलाफ इन दिग्गज घरेलू खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू, गुरु होंगे राहुल द्रविड़

परेरा की कप्तानी में श्रीलंका को इंग्लैंड के हाथों वनडे और टी-20 दोनों में ही इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी. उन्हें कंधे में चोट लगी है. परेरा को आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं किया गया है लेकिन टीम के डॉक्टर ने कहा कि उन्हें छह सप्ताह तक बाहर रहना पड़ेगा.

बता दें कि श्रीलंका ने पिछले 5 सालों में अब तक 10 कप्तान बदल चुके हैं. दासन शनाका श्रीलंका के 10वें कप्तान हैं. उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कापूगेदरा, लसिथ मलिंगा, दिनेश चंदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने 2017 के शुरू से लेकर श्रीलंका की कमान संभाली है.

इससे पहले दासुन शनाका ने श्रीलंका की तरफ से अब तक 6 टेस्ट, 28 वनडे और 43 टी20 मैच खेले हैं. शनाका ने टेस्ट में 140, वनडे में 611 और टी20 में 543 रन बनाए हैं. तीनों फार्मेट में उन्होंने 34 विकेट अपने नाम दर्ज कराए है.

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम दूसरी है, जिसकी कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है. इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 18 जुलाई से खेला जाएगा. इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच 25 से 29 जुलाई तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे मैच दोपहर 3.00 बजे से खेले जाएंगे. वहीं, टी20 मैच रात 8.00 बजे से शुरू होंगे.

Share Now

\