IND vs SL 2nd Test Day 2: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कही यह बात

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में डे-नाईट टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए, मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने दो-दो विकेट झटके. दूसरे दिन पहले सत्र में 86/6 से आगे खेलते हुए श्रीलंका महज 23 रनों के अंदर चार विकेट खो दिए.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मैच आज से बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. आज मैच का दूसरा दिन हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 30 ओवरों में छह विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे. दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर श्रीलंका की पूरी टीम 35.4 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को 143 रन की बढ़त मिल गई हैं. इससे पहले इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 59.1 ओवरों में 252 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई. IND vs SL 2nd Test Day 2: श्रीलंका की पहली पारी 109 रनों पर सिमटी, जसप्रीत बुमराह ने झटके पांच विकेट

बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चौंकाने वाला बयान दिया हैं. गावस्कर ने कहा है कि मोहम्मद शमी एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो हर गेंद पर बल्लेबाज के ऊपर दबाव बना सकते हैं. इसके अलावा उनके अंदर लंबे स्पेल डालने की भी पूरी क्षमता है.

मैच के पहले दिन मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. शमी ने एक बेहद ही खूबसूरत गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को बोल्ड कर दिया था. उनकी गेंदबाजी से सुनील गावस्कर काफीखुश हैं.गावस्कर ने कहा कि मोहम्मद शमी एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी पेस को भी बरकरार रख सकते हैं. आपको शमी जैसे गेंदबाजों की टीम में काफी जरूरत होती है. कभी-कभी आपको ना केवल चार-पांच ओवर बल्कि छह या सात ओवरों के स्पेल की भी जरूरत होती है और शमी ये काम बखूबी करते हैं. शमी हर एक गेंद के लिए काफी तेज दौड़ते हैं और अपना पूरा जोर लगाते हैं. इसके अलावा वो अपनी कलाइयों को हल्का सा फ्लिक करके गेंद घुमाने में भी माहिर हैं.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में डे-नाईट टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए, मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने दो-दो विकेट झटके. दूसरे दिन पहले सत्र में 86/6 से आगे खेलते हुए श्रीलंका महज 23 रनों के अंदर चार विकेट खो दिए.

संक्षिप्त स्कोर :

टीम इंडिया: 59.1 ओवरों में 252/10 (श्रेयस अय्यर 92, ऋषभ पंत 39, प्रवीण जयविक्रमा 3/81, लसिथ एम्बुलडेनिया 3/94). श्रीलंका: 35.5 ओवरों में 109/10 (एंजेलो मैथ्यूज 43, निरोशन डिकवेला 21, जसप्रीत बुमराह 5/24, मोहम्मद शमी 2/18).

Share Now

संबंधित खबरें

\