टीम इंडिया
(Photo Credits: twitter)
भारत (India) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच दुबई में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने टॉस जीता और स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और स्कॉटलैंड को महज 85 रनों पर रोक दिया. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 86 रन बनाने हैं.
Match 37. 17.4: WICKET! M Watt (14) is out, b Jasprit Bumrah, 85 all out https://t.co/NnyBN9zSnW #INDvSCO #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) November 5, 2021













QuickLY