IND vs SA Test Series: पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस भारतीय तेज गेंदबाज को बताया सबसे खतरनाक, यहां पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके थे. वहीं, तीसरे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया मुश्किल स्थिती में थी, तब शमी ने तीन गेंदों पर दो विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई थी.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया हैं. तीसरा दिन भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी अहम होने वाला हैं.  IND vs SA 3rd Test Day 3: ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार अर्धशतक, लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 130/4

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. गंभीर ने मोहम्मद शमी को टीम इंडिया का सबसे घातक गेंदबाज बताया है. गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बजाए मोहम्मद शमी को टीम इंडिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है. जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीसरे मैच की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. गंभीर ने कहा कि मोहम्मद शमी पूरे दिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के लिए खतरा बने रहे. उनकी लाइन और लेंथ कमाल की है. वह बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. किसी भी बल्लेबाज से पूछ लीजिए कोई भी उनका सामना नहीं करना चाहेगा.

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके थे. वहीं, तीसरे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया मुश्किल स्थिती में थी, तब शमी ने तीन गेंदों पर दो विकेट लेकर टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई थी. शमी स्टंप के करीब गेंद डालते हैं, जिससे विकेट मिलने का ज्यादा मौका रहता हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 रन बनाए. इसके जबाव में पूरी दक्षिण अफ्रीकी 210 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने तूफानी गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की हैं.

Share Now

\