Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का उपकप्तान बनने के बाद केएल राहुल ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.

रोहित शर्मा और केएल राहुल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. मुंबई (Mumbai) में टीम के नेट सेशन के दौरान उन्हें चोट लग गई. रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम का उपकप्तान केएल राहुल को बनाया गया है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टीम इंडिया को दी खास सलाह, मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का दिया सुझाव

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा है कि पिछले 6-7 महीने को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे लेकिन अब उन्हें उप कप्तान भी बना दिया गया है. लेकिन क्रिकेट में चीजें काफी जल्दी-जल्दी बदलती हैं. मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं हर बार की तरह इस बार भी अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं टीम को जीत दिलाने की कोशिश करूंगा.

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ये जिम्मेदारी मिली है. रोहित शर्मा से पहले यह जिम्मेदारी दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के पास थी लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण रहाणे को उपकप्तानी से हटा दिया गया हैं.

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. टीम इंडिया जमकर नेट प्रैक्टिस कर रही है और इस बार टीम के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Sri Lanka Test Stats: टेस्ट में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

SA W vs ENG W 1st ODI 2024 Dream11 Team Prediction: आज पहले वनडे में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देगी साउथ अफ्रीका, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

South Africa vs Sri Lanka 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी साउथ अफ्रीका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

South Africa Women vs England Women 1st ODI Match 2024 Preview: पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज में बढ़त लेने के लिए उतरेगी इंग्लैंड, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

\