IND vs SA 2019: इन आकड़ो के जरिए जानिए T20 सीरीज से पहले किसका पलड़ा रहा है भारी
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर रविवार शाम को 7.00 बजे धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 18 और 22 सितंबर को मोहाली एवं बेंगलुरु में खेला जाएगा. बात करें दोनों टीमों के अबतक प्रदर्शन के बारे में तो इस प्रकार है-
India vs South Africa T20 Series 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर रविवार शाम को 7.00 बजे धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 18 और 22 सितंबर को मोहाली एवं बेंगलुरु में खेला जाएगा. बात करें दोनों टीमों के अबतक प्रदर्शन के बारे में तो इस प्रकार है-
1- बात करें दोनों टीमों के अब तक पिछले तीन मैचों की प्रदर्शन के बारे में तो टीम इंडिया जहां वेस्टइंडीज दौरे पर मेजबान टीम को 3-0 से मात देने में कामयाब रही थी तो वहीं मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका भी अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को 3-0 से मात देनें में कामयाब रही है.
2- भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अब तक T20 टूर्नामेंट में 13 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने आठ बार सफलता दर्ज की है, वहीं अफ्रीकी टीम पांच बार सफलता दर्ज करने में कामयाब रही. इन दोनों टीमों के बीच आखिरी T20 मुकाबला 24 फरवरी, 2018 को खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम को सात विकेट से करारी मात दी थी. यह भी पढ़ें- IND vs SA Test Series 2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी की शुरुआत करेंगे रोहित शर्मा
3- बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने पिछले दौरे पर वेस्टइंडीज को जहां पहले T20 मैच में चार विकेट से मात देने में कामयाब रही थी, वहीं दूसरे और तीसरे मुकाबले में क्रमशः 22 रन और सात विकेट से हराया था.
बात करें दक्षिण अफ्रीका की तो अफ्रीकी टीम ने अपने पिछले T20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को सुपर ओवर में हराने में कामयाब रही थी. वहीं दुसरे और तीसरे मैच में 16 और 45 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. यह भी पढ़ें- IND vs SA Test Series 2019: दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया कोच, डोमेस्टिक क्रिकेट में कांपते थे गेंदबाज
बता दें कि एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरी बार T20 सीरीज का मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले 2 अक्टूबर 2015 को दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में मैच हुआ था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका भारत को सात विकेट से हराने में कामयाब रही थी.