IND vs SA T20 Series: आर अश्विन का ये खास रिकॉर्ड तोड़ने से तीन कदम दूर भुवनेश्वर कुमार, यहां देखें आंकड़ें

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के पास टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सर्वाधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बनने और आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ने से महज तीन कदम दूर हैं.

भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम कल से पांच मैचों की टी20 (T20) में भिड़ेगी. इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया हैं. रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया कमान संभालेंगे. रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. आगामी सीरीज में जहां नए रिकॉर्ड बनेंगे तो कई पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड सर्वाधिक विकेट चटकाने का है, जिसपर क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी होगी. IND vs SA T20 Series: टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के पास टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सर्वाधिक विकेट चटकाने वाला गेंदबाज बनने और आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ने से महज तीन कदम दूर हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में आर अश्विन ने 16.50 के औसत और 6.87 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाज करते हुए 10 विकेट हासिल किए हैं. अश्विन ने इस दौरान 24 ओवर डालें हैं. वहीं, दोनों टीमों के बीच टी20 में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दूसरे गेंदबाज भुवनेश्वर हैं. भुवी ने 6 मैचों में 19.12 के औसत और 7.28 के स्ट्राइक रेट से 8 विकेट झटके हैं.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाना है. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होगा. 17 जून को चौथा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा. साथ ही आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

Share Now

\