IND vs SA T20 Series: टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 487 रन और 8 विकेट के साथ सीजन का समापन किया हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पांड्या के आईपीएल में अपनी टीम को खिताब जितना के बाद उनके फैंस की उम्मीदें भी उनसे काफी बढ़ गई होंगी और उनके प्रदर्शन पर सबकी नज़रें होंगी.

हार्दिक पंड्या (Image Credit: Instagram)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जानी है. टी20 सीरीज का आगाज कल से होने वाला है और पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है जबकि केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान चुना गया है. IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड

इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या के लीडरशिप क्वालिटी को लेकर बड़ा बयान दिया है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि हार्दिक ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से सबको काफी प्रभावित किया लेकिन इंडियन टीम में उनका रोल अलग रहने वाला है. हमें उनकी गेंदबाजी की ज्यादा जरूरत है.

राहुल द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी काफी शानदार रही. इसमें कोई शक की बात नहीं है. वो गेंद और बल्ले दोनों के साथ एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए पहले भी शानदार प्रदर्शन किया हैं. सफेद गेंद की क्रिकेट में हार्दिक काफी सफल रहे हैं और इस आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म दिखाया है. कई बार ऐसा होता है कि जो रोल आप अपनी फ्रेंचाइजी के लिए निभाते हैं उससे अलग रोल आपको अपनी नेशनल टीम के लिए निभाना पड़ता है. अलग-अलग टीमों के लिए खिलाड़ियों की भूमिका अलग-अलग बन जाती है.

हार्दिक पांड्या अपने फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे और उनकी गेंदबाजी भी काफी प्रभावित हुई थी. लेकिन हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में जबरदस्त तरीके से कप्तानी की और पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 487 रन और 8 विकेट के साथ सीजन का समापन किया हैं. इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि हार्दिक पांड्या के आईपीएल में अपनी टीम को खिताब जितना के बाद उनके फैंस की उम्मीदें भी उनसे काफी बढ़ गई होंगी और उनके प्रदर्शन पर सबकी नज़रें होंगी.

टीम इंडिया: लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard: 395 रनों पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की घोषित, नैट साइवर-ब्रंट और मैया बोउशियर ने जड़ा शतक; नॉनकुलुलेको म्लाबा ने झटके 4 विकेट, देखें स्कोरकार्ड

First and Last Countries To Enter New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने वाला पहला देश कौन सा है? जानिए दुनिया भर में अलग-अलग टाइम ज़ोन में 1 जनवरी कब शुरू होती है

SA W vs ENG W Only Test 2024 Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं ये सितारे

SA W vs ENG W Only Test 2024 Live Streaming: एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी इंग्लैंड की महिलाएं, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\