IND vs SA ODI Series 2024: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शुभमन गिल, यहां देखें कैसे दे रहे कांटे की टक्कर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल अभी तक 45 मैच खेले हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 50.42 की औसत से 2118 रन बनाए हैं. साल 2023 में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाले शुभमन गिल इकलौते बल्लेबाज भी हैं. इस साल शुभमन गिल के बल्ले से 7 शतक के साथ 10 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.

शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Shubman Gill: गुरुवार को टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत आज यानी 10 दिसंबर से होने वाली हैं. सीरीज का पहला मुकाबला डर्बन (Durban) में खेला जाना है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में हैं.

टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं.  वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. IND vs SA 1st T20: आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है. शुभमन गिल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. अगर टीम इंडिया के भविष्य को देखें तो शुभमन गिल काफी मजबूत स्थिति में आ सकते हैं. शुभमन गिल आने वाले समय में विराट कोहली के कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. ये दौरा टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए काफी अहम रहने वाला है. शुभमन गिल टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. इन सीरीज में वह शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो वह विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

इतिहास रचने के करीब शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल अपने बल्ले से कोहराम मचाया है. क्रिकेट के तीनों ही फॉरमेट में शुभमन गिल ने जमकर रन बनाए हैं. इस साल शुभमन गिल 7 शतक भी जड़ चुके हैं. वहीं, साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने इस साल 8 शतक लगाए हैं. ऐसे में शुभमल गिल के पास 'किंग' कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ने का काफी अच्छा मौका है.

इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली - 8 शतक

शुभमन गिल - 7 शतक

डेरिल मिचेल - 6 शतक

क्विंटन डी कॉक - 5 शतक

डेवोन कॉनवे - 5 शतक

नजमुल हुसैन शान्तो - 5 शतक

तेम्बा बावुमा - 4 शतक

फखर जमान - 4 शतक

डेविड मालन - 4 शतक

एडेन मार्कराम - 4 शतक

साल 2023 में जड़े सबसे ज्यादा रन

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल अभी तक 45 मैच खेले हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 50.42 की  औसत से 2118 रन बनाए हैं. साल 2023 में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाले शुभमन गिल इकलौते बल्लेबाज भी हैं. इस साल शुभमन गिल के बल्ले से 7 शतक के साथ 10 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. वहीं, विराट कोहली ने इस साल 34 मैचों में 66.68 की औसत से 1934 रन बनाए हैं.

Share Now

\