IND vs SA ODI Series 2023: टीम इंडिया ने ध्वस्त किया ऑस्ट्रेलिया का 24 साल पुराना रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतते ही किया ऐसा कारनामा

बता दें कि टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरा वनडे मैच 8 विकेट से जीतकर शानदार वापसी की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरा और आखिरी वनडे मैच 78 रनों से जीत लिया है. इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

IND Beat SA:  टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीसरा वनडे मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क (Boland Park, Paarl) में खेला गया. इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 296 रन बनाई. IND Beat SA 3rd ODI, Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हराया, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम ने 45.4 ओवर में महज 218 रन बनाकर सिमट गई. तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. इस मुकाबले को जीतते ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टीम इंडिया ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

साल 2023 में टीम इंडिया ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. साल 2023 में टीम इंडिया ने 35 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 27 मुकाबलों में जीत हासिल की है.वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 1999 में 37 वनडे मैच खेले थे, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 26 जीते थे. इस तरह से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

एक साल में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीमें:

ऑस्ट्रेलिया, 2003- 30 मैच

टीम इंडिया, 2003- 27 मैच

ऑस्ट्रेलिया, 1999- 26 मैच

साउथ अफ्रीका, 1996- 25 मैच

साउथ अफ्रीका, 2000- 25 मैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीती सीरीज

बता दें कि टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरा वनडे मैच 8 विकेट से जीतकर शानदार वापसी की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरा और आखिरी वनडे मैच 78 रनों से जीत लिया है. इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया.

तीसरे वनडे में टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 108 रनों की शतकीय पारी खेली. वनडे क्रिकेट में उनका ये पहला शतक है. टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. अर्शदीप सिंह ने 10 विकेट चटकाए थे. इसी वजह से अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया.

Share Now

\