IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: युजवेंद्र चहल की फिरकी के आगे ढेर हुए अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, 1 ओवर में झटके दो विकेट, देखें वीडियो

आज साउथैंप्टन (Southampton) में भारत (India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप (World Cup) मैच खेल रहा है. भारतीय टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की है.

युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Getty Images)

आज साउथैंप्टन (Southampton) में भारत (India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप (World Cup) मैच खेल रहा है. भारतीय टीम ने मैच में शानदार शुरुआत की है. 24 ओवर्स तक भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया था. जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली दो सफलताएं दिलाई थी. उन्होंने सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक के विकेट लिए. इसके बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपनी जादुई गेंदबाजी का जलवा बिखेरा.

युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके. 20वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने पहले वान देर हुसैन को 22 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद उन्होंने अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. डु प्लेसिस उस समय 38 रन के स्कोर पर खेल रहे थे.

युजवेंद्र चहल ने इस तरह लिया वान देर हुसैन का विकेट

यह भी पढ़ें:- IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: स्टेडियम के बाहर लगा फैन्स का जमावड़ा, भारतीय टीम के लिए जमकर किया चीयर, देखें तस्वीरें

फाफ डु प्लेसिस इस तरह हुए आउट

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को उनके पहले मैच के लिए शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, "आज भारतीय टीम विश्व कप में अपने सफर की शुरुआत करने जा रही है. पूरी टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं. मै चाहता हूं कि इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला जाए और खेल भावना को सेलिब्रेट किया जाए. खेल भी जीतो और दिल भी."

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\