IND vs SA 3rd Test: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

133 गेंदों में नाबाद 100 रन के साथ पंत अब इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनके इस शानदार पारी से पहले, पूर्व कप्तान एमएस धोनी का 2010/11 के दौरे में सेंचुरियन में 90 रन दक्षिण अफ्रीका में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार शतक लगाया. दूसरी पारी में ऋषभ पंत के जबरदस्त शतक को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SA 3rd Test Day 4: चौथे दिन का खेल हुआ शुरू, टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत

टीम इ्ंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के पारी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि ऋषभ पंत ने बेहतरीन क्लास और साहस के साथ अपना शतक जड़ा हैं. एकदम लाजवाब यंग मैन. क्या जबरदस्त एंटरटेनर. ऋषभ पंत के इस शतक में पूरी तरह से एक क्लास दिखी

रवि शास्त्री से पहले गौतम गंभीर ने भी ऋषभ पंत के पारी की काफी तारीफ की थी. गंभीर ने कहा है कि पंत अपने इस शतक को काफी लंबे समय तक याद रखेंगे. गंभीर के मुताबिक किसी भी भारतीय बल्लेबाज का विदेशी धरती पर ये सबसे बेहतरीन शतकों में से एक है.

केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में जबरदस्त शतक जड़ा. वो ऐसे समय में बल्लेबाजी के लिए आए जब टीम इंडिया काफी मुश्किल में थी. दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 139 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली और टीम को 200 के करीब पहुंचाया.

बता दें कि ऋषभ पंत गुरुवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए. वह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं. पंत ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक बनाने के लिए पिच पर कड़ी मेहनत की. उनके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 30 का आंकड़ा भी पार न कर सका.

133 गेंदों में नाबाद 100 रन के साथ पंत अब इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अब दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उनके इस शानदार पारी से पहले, पूर्व कप्तान एमएस धोनी का 2010/11 के दौरे में सेंचुरियन में 90 रन दक्षिण अफ्रीका में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर था.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\