IND vs SA 3rd ODI: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहराम मचाया था. रिंकू सिंह को टीम में एक युवा फिनिशर के रूप में शामिल किया गया हैं. रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गई सीरीज के 4 पारियों में 175 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान रिंकू सिंह ने दूसरे टी20 मुकाबले में मात्र 9 गेंदों में 344.44 के स्ट्राइक रेट से 37 रन जोड़े थे.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टी20 सीरीज (T20 Series) के बाद अब टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच कल यानी 21 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के टीम इंडिया को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में हैं. वहीं एडन मार्करम (Aidan Markram) साउथ अफ्रीका की अगुवाई करेंगे.

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे टी20 के लिए 3 अलग-अलग कप्तान होंगे. वहीं, टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है. IND vs SA Head To Head In ODI: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी; देखें हेड टू हेड आंकड़ें

साउथ अफ्रीका में बतौर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने इस बार दौरे का काफी शानदार तरीके से आगाज किया है, जिसमें उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग के मैदान पर अफ्रीकी टीम को पहले वनडे में 8 विकेट सेहराया. इस जीत के बाद अब केएल राहुल बतौर कप्तान लगातार इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ चुके हैं.

बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 21 दिसंबर को पार्ल में तीसरा और आखिरी वनडे खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. इस समय सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. दूसरे वनडे में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो अफ्रीका ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थीं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

ऋतुराज गायकवाड़: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मुकाबलों में बतौर सलामी बल्लेबाजी खुद को साबित किया है. टी20 क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल की पारियां खेली हैं. भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 223 रन बनाए. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 123 रनों की कमाल की नाबाद पारी खेली और अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा.

रिंकू सिंह: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहराम मचाया था. रिंकू सिंह को टीम में एक युवा फिनिशर के रूप में शामिल किया गया हैं. रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गई सीरीज के 4 पारियों में 175 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान रिंकू सिंह ने दूसरे टी20 मुकाबले में मात्र 9 गेंदों में 344.44 के स्ट्राइक रेट से 37 रन जोड़े थे. ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे पर रिंकू सिंह का असली परीक्षा होगा.

श्रेयस अय्यर: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज बेहद अहम होने वाली है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सभी प्रारूपों में 500 रन पूरे करने के लिए 14 रनों की जरूरत है. हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था.

टीम इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप.

साउथ अफ्रीका: एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडीले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिने और लिजाद विलियम्स.

Share Now

\