IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, मचा सकते हैं कोहराम

इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गय. ऐसे में अब बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम ही सीरीज पर कब्जा करेगी. ऐसे में हर मुकाबला अहम होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम के हाथों में है.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

IND vs SA 2nd T20I Match: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 12 दिसंबर को खेला जाना है. यह मुकाबला गकेबेरहा शहर के सेंट जॉर्ज पॉर्क (St. George's Pork) में रात के 8.30 बजे से खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका में शाम 5 बजे यह मुकाबला शुरू होगा.

इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गय. ऐसे में अब बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम ही सीरीज पर कब्जा करेगी. ऐसे में हर मुकाबला अहम होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम के हाथों में है. Rohit Sharma: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इस मामले में रोहित शर्मा ने बनाए 50+ औसत से रन, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़े

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

ऋतुराज गायकवाड़: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मुकाबलों में बतौर सलामी बल्लेबाजी खुद को साबित किया है. टी20 क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल की पारियां खेली हैं. भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 223 रन बनाए. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 123 रनों की कमाल की नाबाद पारी खेली और अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा.

रिंकू सिंह: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहराम मचाया था. रिंकू सिंह को टीम में एक युवा फिनिशर के रूप में शामिल किया गया हैं. रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गई सीरीज के 4 पारियों में 175 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान रिंकू सिंह ने दूसरे टी20 मुकाबले में मात्र 9 गेंदों में 344.44 के स्ट्राइक रेट से 37 रन जोड़े थे. ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे पर रिंकू सिंह का असली परीक्षा होगा.

रवि बिश्नोई: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया हैं. रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए किफायती स्पेल डाले. सीरीज के 5 मैचों में उन्होंने 8.20 के इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 9 विकेट चटकाए थे.इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. बिश्नोई को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भी चुना गया है.

यशस्वी जायसवाल: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज बेहद अहम होने वाली है. यशस्वी जायसवाल ने अबतक कुल 12 टी20 पारियों में 370 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग करते हुए भारतीय टीम को तेज शुरुआत दी थीं.

ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका: रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Live Score Update: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Live Toss And Scorecard: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से रौंदा, सईम अयूब और अबरार अहमद ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें PAK बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

\