IND vs SA 1st Test: इस मामले में ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी सबकी निगाहें

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ब्रेक पर थे. इनके साथ कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी इस टीम का हिस्सा हैं.

Jasprit Bumrah (Photo Credit: BCCI)

मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए तैयार है.जिसकी शुरुआत सेंचुरियन (Centurion) में 26 दिसम्बर से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 28 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान महज 3 टेस्ट मैच ही सिर्फ ड्रा हुए हैं जबकि 25 मुकाबलों के रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 9 मैच ऐसे रहे जब जीतने वाली टीम ने रन और एक पारी से जीत हासिल की है. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पिछले 13 मैचों में रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है. Rohit Sharma vs Virat Kohli: इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच होगी कांटे की टक्कर,यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर अपने प्रदर्शन से जीत दिलाई हैं. जसप्रीत बुमराह के पास एक बार फिर कमाल दिखाने का मौका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अगर जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी करते हैं तो ईशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने चटकाए हैं. इस मामले में जसप्रीत बुमराह फिलहाल 10वें पायदान पर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 6 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं. इस मामले में ईशांत शर्मा और एस श्रीसंत को जसप्रीत बुमराह पीछे छोड़ सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईशांत शर्मा ने 15 मैचों में 31 विकेट झटके हैं. वहीं एस श्रीसंत ने 9 मैचों में 31 विकेट लिए हैं.

टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ अनिल कुंबले ने 21 मैचों में 84 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ हैं. जवागल श्रीनाथ ने 13 मैचों में 64 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हरभजन सिंह हैं. हरभजन सिंह ने 11 मैचों में 60 विकेट झटके हैं. इस मामले में आर अश्विन चौथे नंबर पर हैं. आर अश्विन ने 13 मैचों में 56 विकेट अपने नाम किए हैं.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ब्रेक पर थे. इनके साथ कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल भी इस टीम का हिस्सा हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर बनाए 95 रन, जिम्बाब्वे ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Preview: पहले टी20 में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\