IND vs NZ Test Series 2021: पहले टेस्ट में विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मिल सकता हैं मौका, यहां पढ़ें पूरी खबर
श्रेयस अय्यर (Photo credits: Facebook)

मुंबई: 25 नवंबर से न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन हो चुका है. 16 खिलाड़ियों की इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले टेस्ट में आराम दिया गया और कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सौंपी गई है. वह मुंबई (Mumbai) में दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे. IND vs NZ: रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया हैं. विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता हैं. श्रेयस अय्यर विराट की जगह पहले टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के सबसे बड़े दावेदार हैं. श्रेयस अय्यर के लिए ये भारत के लिए खेलते हुए पहली टेस्ट सीरीज होगी. श्रेयस अय्यर  पास टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने का ये सुनहरा मौका होगा. टेस्ट में भी एक अच्छे बल्लेबाज बन सकते है.

टीम में पहली बार श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में पहली बार जगह दी गई थी.  युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हैं. इस सीरीज में एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका दिया गया है जो आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए कोहराम मचाया था. न्यूजीलैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर केएस भरत टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान मिली हैं. नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. कोहली के साथ-साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. इस सीरीज में जयंत यादव, केएस भरत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका दिया गया है.

भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा