IND vs NZ: भारत पर न्यूजीलैंड की 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत के बाद रचिन रविन्द्र का बयान, कहा- एक अलग तरह का एहसास

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने भारत पर अपनी टीम की 3-0 की टेस्ट सीरीज जीत को स्पेशल बताया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 25 रन की रोमांचक जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया.

Rachin Ravindra (Photo: @BLACKCAPS/X)

नई दिल्ली, 4 नवंबर: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने भारत पर अपनी टीम की 3-0 की टेस्ट सीरीज जीत को स्पेशल बताया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 25 रन की रोमांचक जीत के साथ न्यूजीलैंड ने भारत में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया. यह भी पढें: Rohit Sharma Stats In WTC 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मौजूदा एडिशन में ऐसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के आंकड़े

बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने मात्र 57 रन देकर 6 विकेट लिए, जिससे भारतीय पारी 147 रन के लक्ष्य के जवाब में 121 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप करने वाली पहली मेहमान टीम भी बन गई है.

रविंद्र ने एसईएन रेडियो पर कहा, "यह अविश्वसनीय था. मैदान पर, यह एक अलग तरह का एहसास था। मुझे लगता है कि यह ऐसा कुछ नहीं है जैसा मैंने पहले कभी अनुभव किया हो. हर किसी की खुशी देखना, एक-दूसरे की ओर दौड़ना. एजाज का छठा विकेट और वो भी मुंबई में, जहां से उनका खास कनेक्शन रहा है। इसे ठीक से शब्दों में बया करना मुश्किल है, लेकिन यह हम सबके लिए बहुत खास है."

रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए बल्ले से सर्वाधिक योगदान देने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 51.20 की औसत से 256 रन बनाए, जिसमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आठ विकेट की जीत में शानदार 134 और नाबाद 39 रन शामिल थे.

उन्होंने अपने पिता से मिले मैसेज को याद किया, जो उन्हें अपने मूल शहर में शानदार प्रदर्शन करते देखने के लिए उपस्थित थे.

रचिन ने कहा, "मैंने अपने पिता को अपने जीवन में अक्सर यह कहते हुए नहीं सुना था, 'मुझे तुम पर गर्व है', इसलिए जब हम जीते तो यह मैसेज पाकर अच्छा लगा."

इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उसे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। चिंता की बात ये भी रही कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे. अब, ऑस्ट्रेलिया सीरीज नजदीक है और टीम इंडिया को कमबैक करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन उससे पहले इस हार ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के लिए कई ऐसे सवाल खड़े किए हैं, जिसका जवाब उन्हें जल्द से जल्द तलाशने होंगे.

 

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

How To Watch India vs New Zealand ODI Series 2026 Live Streaming In India: इस दिन से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\