IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: टी20 में न्यूजीलैंड खिलाफ इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया है गदर, चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही पाकिस्तान से हारकर वर्ल्ड कप में बाहर हो सकते हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेला जाएगा. दोनों के लिए रविवार को होने वाला अगला मुकाबला बेहद अहम है. भारत के लिए ये मैच जीतना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इस मैच से ही सेमीफाइनल का सफर तय होगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का महासंग्राम शुरू हो गया हैं. ये मुकाबला 14 नवंबर तक ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: कल न्यूजीलैंड के साथ होगा महामुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही पाकिस्तान से हारकर वर्ल्ड कप में बाहर हो सकते हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेला जाएगा. दोनों के लिए रविवार को होने वाला अगला मुकाबला बेहद अहम है. भारत के लिए ये मैच जीतना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, क्योंकि इस मैच से ही सेमीफाइनल का सफर तय होगा.

टीम इंडिया के लिए कल के होने वाले मुकाबले में सबसे अच्छी बात यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लाने वाले भारतीय गेंदबाज इस बार की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मौजूद हैं.

इन भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट-

रविंद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा जबरदस्त फॉर्म में भी हैं. जडेजा के नाम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में 5 विकेट हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा का इकनॉमी रेट भी महज 5.88 का है.

शार्दुल ठाकुर

टी 20 क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए थे. कल के मुकाबले में  शार्दुल की जगह टीम में लगभग पक्की मानी जा रही है.

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में टॉप पर हैं. बुमराह ने महज 9 मुकाबलों में 10 विकेट झटके है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह का बेस्ट परफार्मेंस 3/12 है. कल होने वाले महामुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी का दारोमदार बुमराह पर ही होगा.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को कभी हरा नहीं पाया है. टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेंले है, जिसमें उसे दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत का तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.

Share Now

\