IND vs NZ 2nd T20: कल खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20, जानें पिच मौसम और रिपोर्ट का हाल
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 29 जनवरी को शाम 7 बजे से लखनऊ में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो का हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 29 जनवरी को लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 21 रनों से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में लखनऊ में होने वाला टी20 मैच जीतना होगा. Suryakumar Yadav Record: सूर्यकुमार यादव ने T20 क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम, इस मामले में एमएस धोनी और सुरेश रैना को छोड़ा पीछे
लखनऊ के इस मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत हासिल हुई है. दोनों बार टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की है और 190+ स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने यहां श्रीलंका और वेस्टइंडीज को हराया है.
पिच रिपोर्ट
बता दें कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां हर बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. इस मैदान पर सभी जीत कुछ हद तक एकतरफा ही रही है. ऐसे में साफ है कि इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिल सकता है. हालांकि रात में दूसरी पारी में ओंस गेंदबाजों को परेशान कर सकती है. ऐसे में कप्तान के लिए टॉस जीतकर कोई भी फैसला लेना आसान नहीं होगा.
कैसा है लखनऊ के मौसम का मिजाज
लखनऊ में मैच के दौरान तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच बना रहेगा. यहां मुकाबले वाले दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. यानी मैच बिना कोई भी बाधा के संपन्न हो सकेगा.
टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है न्यूजीलैंड
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया था. यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59) के अर्धशतकों की बदौलत 176 रन का स्कोर सामने रखा. जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर तक 155 रन ही बना सकी थी. इस तरह इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से बढ़त ले चुकी है.