IND VS NZ, 1st ODI: शुभमन गिल ने लगातार दूसरे वनडे में जड़ा शतक, तोड़ा विराट कोहली और शिखर धवन का ये खास रिकॉर्ड
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. इस बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने वनडे कॅरियर का तीसरा शतक पूरा कर लिया हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच आज हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने वनडे कॅरियर का तीसरा शतक पूरा कर लिया हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शुभमन गिल ने 87 गेंदों में तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 14 चौके और 2 छक्के उड़ाए. यह शुभमन गिल का लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे में 97 गेंदों में 14 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए शानदार 114 रनों की पारी खेली थी. IND VS NZ, 1st ODI Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा ताबड़तोड़ तीसरा वनडे शतक, टीम इंडिया का स्कोर 200 के करीब
यही नहीं, इस दौरान शुभमन गिल ने 106 रन बनाने के साथ वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और शिखर धवन का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया. विराट कोहली और शिखर धवन ने 1000 वनडे रनों के लिए 24-24 पारियां खेली थीं, जबकि शुभमन गिल ने सिर्फ 19 मैचों की 19 पारियों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया.
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और शिखर धवन के नाम भारत की तरफ से वनडे में सबसे तेज 1000 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इन दोनों बल्लेबाजों ने संयुक्त रूप से वनडे की 24-24 पारियों में टीम इंडिया के लिए सबसे तेज एक हजार रन पूरे किए हैं.
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में शुभमन गिल ने शानदार 116 रन की शतकीय पारी खेली थी. पिछले कुछ समय से गिल वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.