IND VS NZ, 1st ODI: माइकल ब्रेसवेल की तूफानी पारी के बावजूद न्यूजीलैंड हारा, टीम इंडिया 12 रन से जीता; सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

वहीं, सेंटनर ने भी 38 गेंदों में अपना शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद 102 गेंदों में 162 रनों की साझेदारी को सिराज ने तोड़ा, जब उन्होंने सेंटनर (57) को आउट किया. इसी ओवर में सिराज ने हेनरी शिपले (0) को बोल्ड कर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया, जिससे 46 ओवर के बाद न्यूजीलैंड को 294 पर आठवां झटका लगा. कीवियों को जीतने के लिए 24 गेंदों में 56 रन चाहिए थे.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

हैदराबाद: शुभमन गिल (Shubman Gill) (208) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) (4/46) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में बुधवार को रोमांचक मुकाबले में भारत (Team India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 12 रन से हरा दिया. उन्होंने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत के 349/8 रन के जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 49.2 ओवर में 337 रन सिमट गई. भारत की ओर से सिराज के अलावा, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक-एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत धीमी रहीं, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 42 रन बनाए. इस दौरान, डेवोन कॉनवे (10) को सिराज ने आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद, सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर कुछ बेहतरीन शॉट लगाए. IND VS NZ, 1st ODI Live Score: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से रौंदा, मोहम्मद सिराज ने की घातक गेंदबाजी

खतरनाक दिख रहे एलन (40) को 13वें ओवर में शार्दुल ने शाहबाज के हाथों कैच आउट कराया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 70 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिए. इसके बाद, कुलदीप ने एक के बाद एक निकोल्स (18) और डेरिल मिचेल (9) को आउट कर न्यूजीलैंड को बैक फुट पर धकेल दिया. 17.4 ओवर के बाद, कीवियों ने 89 रन पर चार विकेट गंवा दिए.

इस बीच, टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने पेसरों और स्पिनरों को धर्यपूर्वक खेलते हुए टीम के लिए कुछ रन बनाए. 24.3 ओवर में शमी ने फिलिप्स (11) को बोल्ड कर 110 रनों पर ही न्यूजीलैंड टीम आधी को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद, माइकल ब्रेसवेल ने कुछ चौके लगाए. लेकिन 28.4 ओवर में सिराज ने लाथम (24) को वाशिंगटन के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को 136 रनों पर छठा झटका दिया. ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने जीत के अंतर को कम करते हुए मैच का पासा पलटने की कोशिश की. दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ शॉट खेले और शतकीय साझेदारी की.

इस दौरान, शानदार बल्लेबाजी करते हुए ब्रेसवेल ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद, भी उनका बल्ला खामोश नहीं रहा और चौके-छक्कों की बरसात कर दी, जिससे उन्होंने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. अब भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनने लगा था, क्योंकि 42 गेंदों में जीतने के लिए मात्र 76 रनों की जरूरत थी.

वहीं, सेंटनर ने भी 38 गेंदों में अपना शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद 102 गेंदों में 162 रनों की साझेदारी को सिराज ने तोड़ा, जब उन्होंने सेंटनर (57) को आउट किया. इसी ओवर में सिराज ने हेनरी शिपले (0) को बोल्ड कर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया, जिससे 46 ओवर के बाद न्यूजीलैंड को 294 पर आठवां झटका लगा. कीवियों को जीतने के लिए 24 गेंदों में 56 रन चाहिए थे. वहीं, भारत को दो विकेट की तलाश थी। 49वें ओवर में हार्दिक की गेंद पर लॉकी फग्र्यूसन (8) चलते बने.

आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे, लेकिन शार्दुल ने सिर्फ 7 रन देकर भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने के लिए 12 रन से जीत दिलाई. न्यूजीलैंड 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑल आउट हो गई. ब्रेसवेल ने 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से 78 गेंदों में बेहतरीन 140 रन बनाए.

इससे पहले, शुभमन गिल ने 19 चौके और नौ छक्के की मदद से 149 गेंदों पर 208 रनकर को भारत को 349/8 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा (34) और सूर्यकुमार यादव (31) ने भी योगदान दिया. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से शिपले और डेरिल मिचेल ने दो-दो विकेट झटके. वहीं, लॉकी फग्र्यूसन, टिकनर, मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Jasprit Bumrah Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह पर्थ में किया कमाल, अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले बने दूसरे गेंदबाज

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Preview: पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ेगी वापसी की जंग, यहां जानें मौसम, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

Virat Kohli Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले से खराब फॉर्म के बीच कैच छोड़ने के मामले में भी कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

\