IND vs NED: इस घातक बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं रोहित शर्मा, यहां जानें 'हिटमैन' के दिलचस्प आकंड़े

World Cup 2023 IND vs NED: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. कल यानी रविवार को टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ हैं. कल रोहित शर्मा क्रिस गेल का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं.

मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब टीम इंडिया 12 नवंबर को नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. नीदरलैंड्स की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में ये मैच महज औपचारिकता रह गया है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं.

टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप का 45वां मैच बैंगलुरु में खेला जाएगा. रविवार को खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है. यह सेमीफाइनल से पहले इस वर्ल्ड कप के लीग का आखिरी मुकाबला होगा. IND vs NZ ICC Knock Out: आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आकंड़े

टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार दमदार प्रदर्शन किया है. अब रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी है. रोहित के पास वर्ल्ड कप के सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका हैं.

दरअसल एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व घातक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. क्रिस गेल ने वनडे वर्ल्ड कप 2015 में 26 छक्के लगाए थे. वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल हैं. रोहित शर्मा को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पांच छक्कों की दरकार है. वे इस बार वर्ल्ड कप में 22 छक्के लगा चुके हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने भी इस बार अभी तक 22 छक्के लगाए हैं. इस मामले में एरोन मॉर्गन भी दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 2019 में 22 छक्के लगाए थे. इस मामले में साउथ अफ्रीका के घातक सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक तीसरे नंबर पर हैं. इस बार क्विंटन डी कॉक ने 21 छक्के लगा चुके हैं.

अगर रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप 2023 के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. रोहित शर्मा ने 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं. इस दौरान 'हिटमैन' ने 50 चौके और 22 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने एक शतक औ दो अर्धशतक भी लगाए हैं. फिलहाल रोहित शर्मा इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं.

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 8 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. अब टीम इंडिया पहला सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी. नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल खेलेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share Now

Tags

Ahmedabad Australia Australia and South Africa Australia Cricket Australia vs South Africa BCCI cricket australia David Warner ICC ICC ODI World Cup ICC ODI World Cup 2023 Kane Williamson mumbai Narendra Modi Stadium New Zealand ODI World Cup odi world cup 2023 Pat Cummins Rohit Sharma semi-final South Africa Team India Team India And New Zealand Team India vs New Zealand Temba Bavuma Virat Kohli Wankhede Stadium World Cup world cup 2023 अहमदाबाद आईसीसी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका केन विलियमसन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टेम्बा बावुमा डेविड वार्नर नरेंद्र मोदी स्टेडियम न्यूजीलैंड पैट कमिंस बीसीसीआई मुंबई रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप 2023 वानखेड़े स्टेडियम विराट कोहली साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल

\