IND vs NED, ICC World Cup 2023: नीदरलैंड्स के खिलाफ घातक साबित हो सकता है ये खिलाड़ी, यहां देखें चौंका देने वाले आकंड़ें

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में शतक जड़ते ही सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 79 शतक दर्ज हैं. बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है.

विराट कोहली और शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन दोनों को पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तो तय है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक के 8 मैचों में से आठों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. इन पॉइंट्स की मदद से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, और टॉप पर ही रहेगी, क्योंकि कोई भी दूसरी टीम इस वर्ल्ड कप में 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में इतना तो पता चल गया है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब और कहा होगा.

विजयरथ पर सवार टीम इंडिया अब रविवार यानी 12 नवंबर को नीदरलैंड से भिड़ेगी. यह टीम इंडिया का आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. यह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप का भी आखिरी लीग स्टेज मैच होगा. इसके बाद सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ इन घातक खिलाड़ियों को मिल सकता है रेस्ट, फिर सेमीफाइनल में मचाएंगे कोहराम

टीम इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. अब चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर मुहर नहीं लगी है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा रहे हैं. अब विराट कोहली की नजरें एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली ये कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा हैं.

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ अबतक महज एक वनडे मुकाबला ही खेले हैं. 'किंग' कोहली ने अभी तक एक मैच में 12 रन बनाए हैं. रविवार को विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकते हैं.

तोड़ सकते है सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

नंबर तीन पर सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. रविवार यानी 12 नवंबर को टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

विराट कोहली के नाम हैं 49 वनडे शतक

बता दें कि 34 साल के विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहा हैं. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर से बस एक कदम पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक लगाए हैं. हालांकि विराट कोहली ने 285 जबकि सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

एक शतक और तोड़ देंगे महारिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में शतक जड़ते ही सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 79 शतक दर्ज हैं. बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है. फिर 'किंग' कोहली भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 247 वनडे पारियों में 31 शतक जड़ें हैं.

Share Now

\