IND vs NAM, ICC T20 WC 2021 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें भारत और नामीबिया की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां किंग कोहली के हाथों में है. वहीं नामीबिया की अगुवाई गेरहार्ड इरास्मस कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान (Pakistan) ने 10 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) से 8 विकेट से रौंदा था. वहीं, तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा हैं. आज टीम इंडिया अपना आखिरी मैच नामीबिया (Namibia) के साथ खेलेगी. ये मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. T20 world Cup Semifinal lineup: इन चार टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह, जानें कौन किससे कब टकरायेगा

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां किंग कोहली के हाथों में है. वहीं नामीबिया की अगुवाई गेरहार्ड इरास्मस कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा.

बता दें कि टीम इंडिया और नामीबिया पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी. टीम इंडिया और नामीबिया 18 साल पहले 2003 वनडे विश्व कप में आमने-सामने आई थीं. उस मैच में भारत ने नामीबिया को 181 रनों से हराया था. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (152) और सौरव गांगुली (112) की शतकीय पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे और नामीबिया की टीम महज 130 रन ही बना सकी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, क्रेग विलियम्स, डेविड विसे, जेजे स्मिट, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), माइकल वैन लिंगन, कार्ल बिरकेनस्टॉक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, रुबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज/बेन शिकोंगो.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs SA T20 2025: हार्दिक पांड्या की 'क्लच' पारी के पीछे शुभमन गिल की 'सीक्रेट कोचिंग'? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मजेदार वीडियो

Rohit Sharma And Virat Kohli Latest ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लटकी तलवार? भविष्य को लेकर सवालों के बीच दोनों धुरंधर घिरे

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Preview: वेलिंगटन टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज बरपाएंगे कहर या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\