Ind vs Eng 4th Test Day 1: पंत ने पढ़ा जैक क्राउली का दिमाग, अगली ही गेंद पर बल्लेबाज हुआ आउट, देखें पूरे मामले का दिलचस्प वीडियो

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को बैकफूट पर धकेल दिया है. मेहमान टीम इंग्लैंड फिलहाल 30 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर मैदान में संघर्ष कर रही है. टीम के लिए मैदान में उपकप्तान बेन स्टोक्स (28) और ओली पोप (2) रन बनाकर खेल रहे हैं.

अक्षर पटेल ने जैक क्राउली को किया आउट (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को बैकफूट पर धकेल दिया है. मेहमान टीम इंग्लैंड फिलहाल 30 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर मैदान में संघर्ष कर रही है. टीम के लिए मैदान में उपकप्तान बेन स्टोक्स (28) और ओली पोप (2) रन बनाकर खेल रहे हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली (Zak Crawley) के रूप में लगा. क्राउली को नौ रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मोहम्मद सिराज के हाथों पवेलियन का रास्ता दिखाया. क्राउली को पटेल ने जरुर आउट किया लेकिन इस विकेट में युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test Day 1: बीच मैदान में भिड़ें Ben Stokes और Virat Kohli, मैदानी अंपायरों ने सुलझाया मामला, देखें वीडियो

दरअसल क्राउली के आउट होने से पहले पंत ने विकेट के पीछे से कहा कि किसी को गुस्‍सा आ रहा है. इसकी अगली ही गेंद पर क्राउली ने गेंद पर अधिक ध्‍यान न देकर पंत की बातों पर अधिक ध्‍यान दिया और नतीजन उन्हें अपना खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाना पड़ा.

जैक क्राउली चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे. उन्होंने टीम के लिए नौ रनों का योगदान दिया. क्राउली ने इस दौरान 30 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका जड़ा.

Share Now

\
\