Ind vs Eng 3rd Test 2021: सहवाग ने राहुल गांधी के इस मजाकिया वीडियो के माध्यम से इंग्लिश टीम पर कसा तंज, क्रिकेट जगत में सदियों तक रखा जाएगा याद
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पूरी मेहमान टीम 112 रनों पर ऑल आउट गई. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस घटिया प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए इंग्लैंड टीम पर तंज कसा है.
Ind vs Eng 3rd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पूरी मेहमान टीम 112 रनों पर ऑल आउट गई. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस घटिया प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए इंग्लैंड टीम पर तंज कसा है.
इस वीडियो में राहुल गांधी, 'खतम, बाय बाय, टाटा, गुड बाय, गया.' कहते हुए सुने जा सकते हैं. बता दें कि तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. टीम के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली (Zak Crawley) ही कुछ देर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाए. जैक क्राउली ने 53 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. क्राउली ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 84 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd Test 2021: अहमदाबाद में भारतीय स्पिनरों का कहर, पूरी इंग्लिश टीम 112 रन पर हुई ऑल आउट
जैक क्राउली के अलावा इंग्लैंड के लिए पहली पारी में डॉम सिबली ने सात गेंद में शून्य, जॉनी बेयरस्टो ने नौ गेंद में शून्य, कप्तान जोए रूट ने 37 गेंद में दो चौके की मदद से 17, उपकप्तान बेन स्टोक्स ने 24 गेंद में एक चौका की मदद से छह, ओली पोप ने 12 गेंद में एक, विकेटकीपर खिलाड़ी बेन फोक्स ने 47 गेंद में छह, जोफ्रा आर्चर ने 18 गेंद में दो चौका की मदद से 12, जैक लीच ने 14 गेंद में तीन, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 29 गेंद में तीन और जेम्स एंडरसन ने एक गेंद में एक रन की पारी खेली.
भारत के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कुल नौ विकेट झटके. पटेल ने जहां 21.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 38 रन खर्च कर जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, उपकप्तान बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन फोक्स को अपना शिकार बनाया.
वहीं अश्विन ने कप्तान जोए रूट समेत ओली पोप और जैक लीच को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा टीम के लिए इशांत शर्मा ने अपने 100वें मुकाबले में एक सफलता प्राप्त की. उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली को पवेलियन का रास्ता दिखाया.