Ind Vs Eng 2nd Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच चेन्नई (Chennai) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को 317 रनों से शिकस्त देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. मैच जीतने के बाद एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में सभी भारतीय खिलाड़ियों को हाथ मिलाते और गले मिलते हुए देखा गया. इस दौरान टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी एक दूसरे के साथ गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हुए देखा गया.
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सभी खिलाड़ी एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. भारत के लिए दूसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, कप्तान विराट कोहली और अक्षर पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शर्मा ने पहली पारी में 161 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं रहाणे (67) और पंत (नाबाद 58) ने अर्धशतक लगाया.
That winning feeling! 👌👌
Smiles all round as #TeamIndia beat England in the second @Paytm #INDvENG Test at Chepauk to level the series 1-1. 👏👏
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/VS4rituuiQ
— BCCI (@BCCI) February 16, 2021
टीम के लिए दूसरी पारी में विराट कोहली ने नाजुक परिस्थितियों में 62 रन बनाए और रविचंद्रन अश्विन का भरपूर साथ दिया. इसके अलावा दूसरे टेस्ट मैच के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे. उन्होंने दूसरे टेस्ट मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिए. अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच में 119 रन और आठ विकेट चटकाए. इसके अलावा अपना टेस्ट मैच खेल रहे गुजरात के 27 वर्षीय खिलाड़ी अक्षर पटेल ने भी इस मुकाबले में कुल 7 सफलता प्राप्त की.
बता दें कि इस सीरीज का तीसरा एवं चौथा मुकाबला क्रमशः 24 फरवरी से 28 फरवरी और चार मार्च से आठ मार्च के बीच अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच डे-नाईट है.