IND vs CAN 33rd Match: कनाडा के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास अर्शदीप सिंह, आर अश्विन के इस अनोखे रिकॉर्ड पर होगी नजर

लगातार तीन मुकाबले जीत कर अब टीम इंडिया 15 जून को कनाडा से टकराएगी. अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया ने यूएसए के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. अब अर्शदीप सिंह के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इतिहास रचने का मौका है.

भारत (Photo Credit: Twitter)

ICC T20 World Cup 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA National Cricket Team) के बीच बुधवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 25वां मुकाबला खेला. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने अमेरिका को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत रही. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपनी टिकट पक्की कर ली है.

अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दमदार प्रदर्शन किया हैं. अर्शदीप सिंह ने यूएसए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में घातक गेंदबाजी की और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. अर्शदीप सिंह अब टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. T20 World Cup 2024: कनाडा के खिलाफ मैच के बाद भारत लौट सकते हैं शुभमन गिल, आवेश खान

बता दें कि टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में अर्शदीप सिंह छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. अर्शदीप सिंह इस मामले में आर अश्विन को पीछे छोड़ सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने अभी तक खेले 47 मैचों में 69 विकेट झटके हैं. इस दौरान 9 रन देकर 4 विकेट लेना करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. यूएसए के खिलाफ पिछले मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस किया. आर अश्विन ने 72 विकेट लिए हैं. अर्शदीप सिंह 4 विकेट लेते ही आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने 2022 में डेब्यू टी20 मैच खेला था. वहीं वनडे डेब्यू भी अर्शदीप सिंह ने इसी साल किया था. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह 6 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने 10 विकेट लिए हैं. अर्शदीप सिंह का ओवर टी20 रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. अर्शदीप सिंह ने 135 टी20 मैचों में 171 विकेट लिए हैं. वहीं लिस्ट ए के 23 मैचों में अर्शदीप सिंह ने 31 विकेट झटके हैं.

बता दें कि टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युजवेंद्र चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर भुवनेश्वर कुमार का नाम दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में 90 विकेट झटके हैं. दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. हार्दिक पांड्या ने यूएसए के खिलाफ अच्छी बॉलिंग की थी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ने 95 मैचों में 80 विकेट लिए हैं. टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 79 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India Likely Playing XI for 3rd T20I vs South Africa: दूसरे टी20 में हार के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में इन धुरंधरो को मिलेगा मौका

IND vs PAK ICC Men's T20 World Cup 2026 Tickets: क्या खत्म हो गया भारत-पाकिस्तान मैच का जुनून? टी20 वर्ल्ड कप टिकटों की हैरान कर देने वाली कीमत, मात्र इतने रुपये में देख सकेंगे महामुकाबला

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

\