IND vs BAN, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें

टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से हार मुंह देखना पड़ा था. यह पिछले 4 वनडे में बांग्लादेश की टीम इंडिया पर तीसरी जीत थी. पिछले साल बांग्लादेश के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 4 दिसंबर को 1 विकेट और फिर 7 दिसंबर को 5 रन से हराया था.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आगाज होने से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने टीम इंडिया (Team India) को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बताया था. टीम इंडिया ने भी सभी को सही साबित करते हुए अब तक खेले तीन मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की और बेहतर नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहला पायदान हासिल किया हुआ है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अब तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे विपक्षी टीमों के लिए मुकाबले के दौरान चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं रही हैं.

टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. World Cup 2023: 'विश्व कप में कोई बड़ी टीमें नहीं हैं, सब एक जैसी', बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली का बयान

टीम इंडिया अपना पिछला मुकाबला जीतकर आएगी. जबकि, बांग्लादेश की टीम पिछला मैच हारकर आ रही है. बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश 3 मैच में अब तक महज एक जीत दर्ज कर पाई है. बांग्लादेश पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर है.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.

सेमीफाइनल से पहले सभी टीमों के खिलाफ टीम इंडिया कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेलेगी. ऐसे में भारतीय फैंस ये जानना चाहते होंगे कि इस बार वर्ल्ड खेलने वाली बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड कैसा रहा है?

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीमें वर्ल्ड कप में 4 बार भिड़ी हैं जिसमें से 3 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है जबकि 1 बार  साल 2007 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने मैच जीता था. जब बांग्लादेश ने टीम इंडिया को इस एक बार हराया था तो टीम इंडिया वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई थीं. ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती कभी नहीं करेगी.

बांग्लादेश ने पिछले 4 में से 3 मुकाबले जीते

टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से हार मुंह देखना पड़ा था. यह पिछले 4 वनडे में बांग्लादेश की टीम इंडिया पर तीसरी जीत थी. पिछले साल बांग्लादेश के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 4 दिसंबर को 1 विकेट और फिर 7 दिसंबर को 5 रन से हराया था. देखना दिलचस्प होगा कि 19 अक्टूबर को कौन किसको शिकस्त देता हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Aaj Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर छाई विराट कोहली की 'हमशक्ल' बच्ची; यूजर्स बोले- 'क्या यह वामिका कोहली है?'

\