IND vs BAN, World Cup 2023: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर रहेगी नज़र
टीम इंडिया अपना पिछला मुकाबला जीतकर आएगी. जबकि, बांग्लादेश की टीम पिछला मैच हारकर आ रही है. बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश 3 मैच में अब तक महज एक जीत दर्ज कर पाई है. बांग्लादेश पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर है.
मुंबई: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपने लगातार तीन मैच जीत चुकी टीम इंडिया (Team India) का सामना कल यानी 19 अक्टूबर को बांग्लादेश (Bangladesh) से होगा. टीम प्रबंधन अंतिम एकादश को लेकर एकदम स्पष्ट है और यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी टीम में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है. हालांकि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अवसर मिलने की उम्मीद है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बताया था.
टीम इंडिया ने भी सभी को सही साबित करते हुए अब तक खेले तीन मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की और बेहतर नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहला पायदान हासिल किया हुआ है. रोहित शर्मा की अगुवाई में अब तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे विपक्षी टीमों के लिए मुकाबले के दौरान चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं रही हैं. KL Rahul Stats: पिछले 10 मुकाबलों में कुछ ऐसा हैं केएल राहुल का बल्लेबाजी औसत, बांग्लादेश के खिलाफ मचा देंगे तबाही; जानें शानदार आंकड़े
टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला कल यानी 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है.
टीम इंडिया अपना पिछला मुकाबला जीतकर आएगी. जबकि, बांग्लादेश की टीम पिछला मैच हारकर आ रही है. बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश 3 मैच में अब तक महज एक जीत दर्ज कर पाई है. बांग्लादेश पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर है.
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक 40 वनडे मैच खेल गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 31 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 8 मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम ने जीत दर्ज की हैं. वहीं, एक मुकाबले का को नतीजा नहीं निकला. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच एक शानदार मैच होने वाला है.
इन खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नज़रें
बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश मुकाबले में यूं तो सभी दिग्गज खिलाड़ियों पर फैंस की नज़रें होंगी. लेकिन टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर सभी की नज़रें जमी होंगी.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में शानदार 86 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. कल के मुकाबले में भी सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी.
विराट कोहली: बांग्लादेश के खिलाफ खुलकर खेलने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर इस बार भी सभी की नज़रें होंगी. विराट कोहली ने हाल ही में खेले गए एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. वहीं वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अब तक इस वर्ल्ड कप के शुरुआती तीनों मैचों में शानदार लय में दिखे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 2 और अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में 4 विकेट चटकाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ भी जसप्रीत बुमराह घातक साबित हो सकते हैं.
ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर.
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशिफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.