IND vs BAN, World cup 2023: टीम इंडिया के सामने बांग्लादेश की चुनौती, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें, जानें प्लेइंग इलेवन

World Cup 2023: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला महाराष्ट्र के पुणे में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला खेलेगी.

टीम इंडिया और बांग्लादेश (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपने लगातार तीन मैच जीत चुकी टीम इंडिया (Team India) का सामना कल यानी 19 अक्टूबर को बांग्लादेश (Bangladesh) से होगा. टीम प्रबंधन अंतिम एकादश को लेकर एकदम स्पष्ट है और यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी टीम में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है. हालांकि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अवसर मिलने की उम्मीद है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार बताया था.

टीम इंडिया ने भी सभी को सही साबित करते हुए अब तक खेले तीन मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की और बेहतर नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ दूसरा पायदान हासिल किया हुआ है. रोहित शर्मा की अगुवाई में अब तक टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे विपक्षी टीमों के लिए मुकाबले के दौरान चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं रही हैं. Virat Kohli In ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं विराट कोहली

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला महाराष्ट्र के पुणे में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया है. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजर लगातार चौथी जीत पर है.

दोनों टीमों के लिए कितना अहम है मैच?

वहीं, बांग्लादेश वर्ल्ड कप के अंक तालिका में सातवें पायदान पर काबिज है. अब तक बांग्लादेश की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 मुकाबलों में टीम को हार मिली है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया था. दूसरी तरफ, टीम इंडिया 3 मैचों के बाद 6 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. टीम इंडिया को हराकर बांग्लादेश प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाना चाहेगी. जबकि टीम इंडिया अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वाड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर.

बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशिफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

Share Now

\