IND vs BAN 2nd Test: दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया में हो सकता हैं बड़ा बदलाव, Team India की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की ताकत डबल होगी. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हो सकता हैं. दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती हैं टीम इंडिया की की प्लेइंग इलेवन.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) को 188 रनों से करारी मात दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है और अब निगाहें आखिरी मुकाबले पर टिकी हुई हैं. इस मुकाबले को जीत टीम इंडिया सीरीज फतह के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. दूसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी बाहर रहने वाले हैं ऐसे में कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) ही करेंगे. ये देखना दिलचस्प रहेगा कि केएल राहुल कैसी प्लेइंग 11 के साथ दूसरे टेस्ट में उतरते हैं.

केएल राहुल-शुभमन गिल ही करेंगे पारी की शुरुआत

जहां तक पारी की शुरूआत की बात है तो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में एक बार फिर कप्तान केएल राहुल के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करने उतरेंगे. शुभमन गिल ने पिछले मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था. वहीं केएल राहुल से भी एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी. रोहित शर्मा के टीम में ना होने के बाद भी ये जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है. Ind-W vs Aus-W, 5th T20I: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला आज, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर

टीम इंडिया के बल्लेबाजी लाइन अप में बदलाव के चांस बेहद ही कम हैं. तीसरे नंबर पर पहले मैच में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा उतरेंगे. वहीं नंबर चार पर एक बार फिर विराट कोहली को देखा जाएगा. ये दोनों ही बल्लेबाज टीम के रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं. पिछले मैच की दोनों पारियों में विराट कोहली जल्दी आउट हुए थे, ऐसे में उनकी नजरें भी वापसी पर होंगी. वहीं नंबर 5 पर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आएंगे. इसके अलावा नंबर 6 पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे.

अश्विन-अक्षर होंगे ऑलराउंडर्स

टीम इंडिया में दो दिग्गज ऑलराउंडर्स के तौर पर एक बार फिर आर अश्विन और अक्षर पटेल का शामिल होना लगभग तय है. आर अश्विन ने पिछले मुकाबले में गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं किया था, लेकिन उनके बल्ले से पहली पारी में रन आए थे. वहीं अक्षर पटेल टीम इंडिया के स्पिन डिपार्टमेंट की नई ताकत बनकर उभरे हैं. पहले टेस्ट मैच की आखिरी पारी में अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिया था. दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल बल्ले से भी योगदान देने का प्रयास करेंगे.

गेंदबाजी लाइन अप में हो सकता है बदलाव

टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग में एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है. लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव का टीम में शामिल होना एक बार फिर तय माना जा रहा है. कुलदीप यादव ने पिछले मुकाबले में कमाल की वापसी करते हुए कुल 8 विकेट झटके थे. वहीं कुलदीप के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे. लेकिन तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह दूसरे टेस्ट में मैनेजमेंट जयदेव उनादकट को मौका दे सकता है. जयदेव उनादकट शानदार लेफ्ट आर्म पेसर हैं और उन्होंने 12 साल के बाद टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी की है.

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.

Share Now

संबंधित खबरें

\