IND vs BAN 2nd Test Day 3: अक्षर पटेल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह समेत इन दिग्गजों का रिकॉर्ड
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चूकी हैं. तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में शुरू होगा. इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट गवाएं 7 रन बना लिए थे.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चूकी हैं. तीसरे दिन का खेल जारी. इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट गवाएं 7 रन बना लिए थे. वहीं, पहली पारी में टीम इंडिया 314 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए.
इस रोमांचक मुकाबले में सभी की नजर टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के उपर टिकी हैं. दूसरी पारी में अगर वह तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे तो उनका नाम भारतीय इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. दरअसल, अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए सात टेस्ट मैच खेलते हुए खबर लिखे जाने तक 11 पारियों में 13.0 की औसत से 44 विकेट चटकाए हैं. अपने आठवें मुकाबले में छह विकेट चटकाते ही वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह खास रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है. अक्षर पटेल ने इस मैच में अभी तीन विकेट चटका चूके हैं. IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में 25 से कम उम्र के प्लेयर्स की सबसे ज्यादा मांग, 35+ वाले इतने खिलाड़ी बिके
टीम इंडिया अनुभवी स्पिनर ने अपने शुरूआती 50 टेस्ट विकेट नौवें मुकाबले में प्राप्त की थी. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व अनुभवी स्पिनर अनिल कुंबले हैं. अनिल कुंबले ने अपने शुरूआती 50 टेस्ट विकेट 10वें टेस्ट में हासिल किए थे. इसके बाद तीसरे स्थान पर पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह, नरेंद्र हिरवानी और जसप्रीत बुमराह का नाम सयुंक्त रूप से आता है. इन तीनो गेंदबाजों ने अपने 50 टेस्ट विकेट अपने टेस्ट करियर के 11वें मुकाबले में हासिल किए थे.
अक्षर पटेल ने 90 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 59 पारियों में 731 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अक्षर पटेल के नाम 211, वनडे में 349 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 171 रन दर्ज है. अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए इतने ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 93 पारियों में 133 सफलता हासिल की है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 44, वनडे में 55 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 विकेट दर्ज है.
पहली पारी बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाबिक अल हसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. टीम इंडिया की कमान ओपनर केएल राहुल संभाल रहे हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. बांग्लादेश की पहली पारी 73.5 ओवरों में 227 रन बनाकर सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से आर अश्विन और उमेश यादव ने चार-चार विकेट चटकाए.