IND vs BAN, 1st Test: चटगांव में ऐसा है बांग्लादेश का रिकॉर्ड, टीम इंडिया उठा सकती है फायदा
Team India (Photo Credits: Twitter)

मुंबई:  बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली करारी हार के बाद अब टीम इंडिया का पूरा ध्यान टेस्ट सीरीज पर है. टीम इंडिया और बांग्लाादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कल यानी 14 दिसंबर से खेला जाएगा. भले ही वनडे सीरीज टीम इंडिया के पाले में ना रही हो, लेकिन केएल राहुल की अगुवाई वाली टेस्ट टीम के जीतने की अधिक संभावना है. इसकी बड़ी वजह ये है कि चटगांव में बांग्लादेश टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में टीम इंडिया अभी चौथे स्थान पर है.

अगर केएल राहुल की अगुआई वाली टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिनप (WTC) का फाइनल खेलना है तो उन्हें सभी मैच जीतने जरूरी हैं. ऐसे में चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश का खराब रिकॉर्ड टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिनप फाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं को और मजबूत कर सकता है. BAN vs IND Test Series 2022: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने शुरू की ट्रेनिंग, देखें Tweet

टीम इंडिया के मौजूदा चक्र में अभी 6 टेस्ट बाकी हैं और पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिनप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को सभी मुकाबले जीतने पड़ेंगे. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ टीम की कमान सौंपी गई हैं. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका फाइनल की दौड़ में फिलहाल टीम इंडिया से उपर हैं.

बांग्लादेश को चटगांव में मिली हैं महज 2 जीत: बता दें कि चटगांव में खेले गए 22 टेस्ट मुकाबलें में बांग्लादेश ने सिर्फ 2 टेस्ट ही जीत सकी हैं. बांग्लादेश ने 13 टेस्ट गंवाए हैं और उनमें से सात मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. चटगांव में पिछले पांच टेस्ट में सबसे खराब बांग्लादेश ने यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, साल 2007 और 2010 में टीम इंडिया ने चटगांव में दो टेस्ट मैच खेले हैं. साल 2007 का टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था और टीम इंडिया 2010 के मुकाबले को 113 रनों से जीत लिया था. डब्लूटीसी के पॉइंट टेबल में बांग्लादेश फिलहाल सबसे निचले पायदान पर है.

चटगांव में खेले बांग्लादेश के पिछले 5 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड

बांग्लादेश Vs अफगानिस्तान 2019 – अफगानिस्तान ने 224 रनों से जीत दर्ज की

बांग्लादेश Vs ऑस्ट्रेलिया 2022 – रद्द

बांग्लादेश Vs वेस्टइंडीज 2021 – वेस्टइंडीज 3 विकेट से जीता

बांग्लादेश Vs पाकिस्तान 2021 – पाकिस्तान ने 8 विकेट से हराया

बांग्लादेश Vs श्रीलंका 2022 – ड्रॉ