IND vs AUS, WTC Final 2023: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा महा मुकाबला, डब्लूटीसी फाइनल से पहले देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, जानें टेस्ट में किसका का पलड़ा भारी

टीम इंडिय और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, जो टीम इंडिया ने जीत लिया था. उसके बाद अब दोनों टीमे लंदन के द ओवल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: News24/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (World Test Championship Final 2023) के लिए प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. इस महा मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी इंग्लैंड (England) पहुंच गए हैं. 7 से 11 जून तक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच द ओवल (The Oval) में डब्ल्यूटीसी (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं.

इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी लगातार पसीने बहा रहे है और जमकर ट्रेनिंग के साथ- साथ अपने फिटनेस का भी ख्याल रख रहे है. इस फाइनल मुकाबले में विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. विराट कोहली भी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. दोनों टीमों ने डब्ल्यूटीसी अंकतालिका में टॉप-2 में खत्म किया था. वहीं अब दोनों टीमें आईसीसी इवेंट को जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेंगी. वहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. Virat Kohli And Anushka Sharma To Attend FA Cup Final: फाइनल मुकाबले से पहले एफए कप में नजर आएंगे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, मैनचेस्टर सिटी और प्यूमा ने भेजा न्योता

टीम इंडिय और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, जो टीम इंडिया ने जीत लिया था. उसके बाद अब दोनों टीमे लंदन के द ओवल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

किसका का पलड़ा भारी

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टेस्ट क्रिके़ट में 106 मैच हुए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 44 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि टीम इंडिया ने 32 मुकाबले जीते है. वहीं दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले ड्रा खत्म हुए थे.

वहीं एक मुकाबला टाई हुआ है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच अपने घर में खेलते हुए जीते है और वहीं 14 मैच बाहर खेलते हुए जीते हैं. जबिक टीम इंडिया ने 23 भारतीय सरजमीं पर और 9 घर के बाहर जीते हैं.

हेड टू हेड आंकड़े- 106 मुकाबले

भारत जीत 32 ऑस्ट्रेलिया जीत 44
भारत घर में जीत 23 ऑस्ट्रेलिया घर में जीत 30
भारत घर के बाहर जीत 9 ऑस्ट्रेलिया बाहर जीत 14
ड्रा 29 ड्रा 29
टाई 1 टाई 1
हार 44 हार 32

Share Now

\