India vs Australia: जानिए क्यों कप्तान विराट कोहली को लोकेश राहुल के बजाय युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को देना चाहिए मौका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाना है. ज्ञात हो कि एडिलेड (Adelaide) और पर्थ (Perth) टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) और लोकेश राहुल (K. L. Rahul) बुरी तरीके से फ्लॉप रहे.
India vs Australia 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाना है. ज्ञात हो कि एडिलेड (Adelaide) और पर्थ (Perth) टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) और लोकेश राहुल (K. L. Rahul) बुरी तरीके से फ्लॉप रहे. ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) 26 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे मैच में युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को मौका दे सकते हैं. तो आइए इस युवा बल्लेबाज के क्रिकेट कैरियर पर एक नजर डालते हैं.
अंडर-19 रिकॉर्ड:
युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं. मयंक अग्रवाल प्रथम श्रेणी क्रिकेट कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने कूच विहार ट्रॉफी 2008-09 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2010 में आईसीसी अंडर -19 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाए और सुर्खियां बटोरीं.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: पृथ्वी शॉ टेस्ट सीरीज से बाहर, मयंक अग्रवाल को मिली टीम में जगह
रणजी ट्रॉफी 2017-18:
इस युवा बल्लेबाज ने नवंबर 2017 में कर्नाटक के तरफ से खेलते हुए तिहरा शतक जड़ा था. मयंक ने यह कारनामा महाराष्ट्र के विरुद्ध खेलते हुए किया था. इस मैच में मयंक ने 304 रन बनाए थे. यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास का 50वां तिहरा शतक है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2017-18 में सबसे ज्यादा रन अपने नाम किये. मयंक ने उस सत्र में 1160 रन बनाए थे.
विजय हज़ारे ट्रॉफी:
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2017-18 में भी इनका प्रदर्शन शानदार रहा. मयंक ने विजय हज़ारे के 8 मैचों में 723 रन बनाए जो कि सर्वाधिक रन रहे. उन्होंने सभी प्रारूपों में 2,141 रन बनाए, जो भारतीय घरेलू सत्र में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन रहे.