IND vs AUS ODI Series: विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड, जानें कौन सी कारनामा कर सकते हैं 'रन मशीन'

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछली वनडे सीरीज में बैक टू बैक शतक ठोके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में विराट कोहली (Virat Kohli) चार बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. इनमें से दो उपलब्धियां तो वह आसानी से हासिल कर लेंगे लेकिन अन्य दो के लिए उन्हें दमदार प्रदर्शन करना होगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा हैं. Ind vs Aus 1st ODI 2023 Live Telecast Available on DD Sports: यहां जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला फ्री में कैसे देखें

घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे प्लयेर

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में मात्र 49 रन बनाकर घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के रिकॉर्ड में रिकी पोंटिग को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. फिलहाल, विराट कोहली भारत में खेले गए वनडे मैचों में 5358 रन बना चुके हैं. रिकी पोंटिंग के ऑस्ट्रेलिया में बनाए गए 5406 रन के रिकॉर्ड को पछाड़ने के काफी करीब हैं. इस लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने घरेलू मैदानों पर 6976 रन जमाए हैं.

13000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज

बता दें कि विराट कोहली अगर इस वनडे सीरीज में 191 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह वनडे फॉरमेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले पांचवें प्लेयर बन जाएंगे. अब तक केवल ये कारनामा सिर्फ इंडिया के सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगाकारा, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने किया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

अगर इन तीन मैचों में विराट कोहली दो शतक जड़ देते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (9 शतक) को पीछे छोड़ देंगे. विराट कोहली अब तक ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 8 शतक जड़ चुके हैं.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

अगर इन तीनों वनडे मुकाबलों में विराट कोहली शतक बना देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतकों के महान रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. विराट अब तक 46 वनडे शतक जमा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने वनडे फॉर्मेट में बैक टू बैक शतकें जड़ें हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Pitch Report And Weather Update: बे ओवल में श्रीलंकाई बल्लेबाज मचाएंगे या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Preview: पहले टी20 में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\