IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाते ही विराट कोहली ने कर दिया ये बड़ा कारनामा, सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेजा जा रहा हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया. इसी के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेजा जा रहा हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने फॉर्म में वापस आ गए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक जड़ा. किंग कोहली ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. कोहली की इस पारी की वजह से ही टीम इंडिया अच्छी स्थिति में पहुंच पाई.
चौथे टेस्ट में विराट कोहली क्रीज पर टिके रहे और धैर्यपूर्ण तरीके से बल्लेबाजी करते नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के एक बडे़ रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. IND vs AUS 4th Test Day 4 Stumps: चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली दोहरे शतक से चूके, टीम इंडिया ड्राइवर सीट पर
विराट कोहली ने लगाया शतक
बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना शतक 245 गेंदों में 100 रन बनाए. विराट कोहली अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. किंग कोहली का टेस्ट मैचों में ये कुल 28वां शतक है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कोहली का ये 8वां टेस्ट शतक है. जबकि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट शतक लगाए हैं. रन मशीन कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में 1928 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक लगाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर-11 शतक
विराट कोहली-8 शतक
सुनील गावस्कर-8 शतक
वीवीएस लक्ष्मण-6 शतक
चेतेश्वर पुजारा-5 शतक
मुरली विजय- 4 शतक
तीनों फॉरमेट में कुल 75वां शतक
विराट कोहली का टेस्ट शतक 1205 दिन बाद आया है. कोहली ने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाते ही विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर में कुल 75 शतक हो गए हैं.
टीम इंडिया ने की वापसी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन विराट कोहली और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 178.5 ओवर में 571 बना कर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली 186, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 128 रन बनाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 91 रनों की बढ़त हासिल कर ली हैं.